आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए हिसार के एसपी गंगाराम पूनिया ने नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों को एसएलआर से लैस करने का निर्णय लिया है।
एसपी के निर्देशानुसार प्रत्येक नाकों पर एक से 2 पुलिसकर्मी एसएलआर से लैस कर दिए हैं। इसके अलावा पुलिस की छह और अतिरिक्त गाड़ियां आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के मद्देनजर गश्त करेंगी। हिसार की यदि बात की जाए तो यहां पर 1800 से अधिक पुलिसकर्मी विभिन्न थानों, पुलिस चौकी व नाकों पर तैनात हैं। हाल ही में पुलिस ने कई मामलों का भी खुलासा किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब 4 साल पहले नाकों पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों की एसएलआर पुलिस लाइन में देखरेख के मद्देनजर रखी गई थी। हालांकि कुछ अन्य पुलिसकर्मी जो थानों में तैनात थे उन्हें एसएलआर दी गई थी।
अब एसपी गंगाराम पूनिया के निर्देश पर फिर से पुलिसकर्मियों को एसएलआर से लैस किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि शहर के विभिन्न नाकों पर तैनात एक से दो पुलिसकर्मियों को एसएलआर से लैस किया गया है। बाहर से आने वाले वाहनों की नियमित रूप से चेकिंग करने के लिए कहा गया है। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मियों को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 6 और पीसीआर पुलिस को दी गई है।
एसपी ने लोगों से भी अपील की है कि वह अपराध की घटनाओं में अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करें। साथ ही कोरोना पर अंकुश लगाने के मद्देनजर अनलॉक -1 का पालन करें। जुर्माने से बचने की बजाय खुद को स्वस्थ रखने के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की भी उन्होंने अपील की है।
डीएसपी करेंगे पुलिस नाकों की मॉनिटरिंग : आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के मद्देनजर एसपी ने सभी डीएसपी को पुलिस ने नाकों की दिन व रात मॉनिटरिंग करने के लिए कहा है। नाइट डोमिनेशन के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों की डीएसपी जांच करेंगे। यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
हथियार चलाने का भीदिया जा रहा प्रशिक्षण
बदमाशों से निपटने के दौरान पुलिसकर्मियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके मद्देनजर पुलिसकर्मियों को एसएलआर से लेकर अन्य हथियार चलाने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एसपी ने समय-समय पर पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में प्रशिक्षण देने के लिए कहा है। एसपी ने कहा कि कर्मचारियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
समस्याओं का भीहोगा तुरंत समाधान
एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों को यदि किसी तरह की परेशानी है तो वह सीधे उनसे आकर मिल सकते हैं। प्रयास रहेगा कि पुलिसकर्मियों की समस्याओं का समाधान कराया जाए ताकि वह टेंशन फ्री होकर अच्छे ढंग से ड्यूटी दे सकें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VjlWtj
via IFTTT