श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी आज जताएंगे विरोध

सरकार की कर्मचारी, मजदूर एवं श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन जनस्वास्थ्य शाखा नारनौल 3 जुलाई को 1 घंटे सुबह 10 से 11 बजे तक जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल नंबर-1 कार्यालय में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए प्रदर्शन करके रोष जताएगी।

यूनियन के जिला प्रधान दीपक कुमार ने इस प्रदर्शन के दौरान सरकार से हटाए गए पीटीआई को दोबारा नौकरी पर रखने, कर्मचारियों व पेंशनर्स के डीए व एलटीसी पर लगे प्रतिबंध को हटाने, निवेश के नाम पर सार्वजनिक क्षेत्र को बेचने का निर्णय वापस लेने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, प्राइवेट अस्पतालों को सरकार अपने नियंत्रण में लेने, ठेका प्रथा बंद करने तथा कर्मचारियों का आठ घंटे का ही कार्य दिवस रखने की मांग की जाएगी ताकि कर्मचारियों शोषण न हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dWCSMX
via IFTTT