रेडक्रॉस ने नशे के खिलाफ जागरूक करने को रखा था पीयर एजुकेटर, नशे के लिए चोरी करता पकड़ा गया

भास्कर न्यूज | अम्बाला सिटी

रेडक्रॉस ने जिस युवक को नशा छुड़ाने व एड्स पर जागरूक करने के लिए पीयर एजुकेटर के तौर पर रखा हुआ था वह खुद नशे के लिए चोरी करता पकड़ा गया। शनिवार को पेश किए गए ठोल निवासी आरोपी सतनाम का न्यायालय ने एक दिन का रिमांड मंजूर किया है। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि नशे की लत पूरी करने के लिए अपने साथी के साथ दुकान में चोरी की थी। जिस वक्त उसका साथी गल्ले से पैसा चोरी कर रहा था वह दुकान के बाहर रैकी कर रहा था। शुक्रवार को मोती नगर स्थित सोढ़ी किराना स्टोर में हुई चोरी के बाद दुकानदार जगनदीप सिंह उर्फ प्रिंस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सतनाम को काबू कर लिया था जबकि दूसरा आरोपी गोलू निवासी दुर्गानगर भागने में कामयाब रहा। चौकी नंबर-2 इंचार्ज रवींद्र कुमार ने बताया कि आरोपी सतनाम को साथ लेकर दुर्गानगर निवासी गोलू के ठिकानों पर रेड की जा रही है। पुलिस गोलू के घर भी गई थी लेकिन वहां नहीं मिला।

पुलिस के मुताबिक अारोपी सतनाम करीब चार माह से रेडक्रॉस में पीयर एजुकेटर के तौर पर काम कर रहा था। पीयर एजुकेटर में ज्यादातर उन लोगों को ही रखा जाता है जो उन लोगों के बीच में से ही होते हैं जिन्हें जागरूक किया जाना होता है। ड्राइवरों को एड्स के बारे में जागरूक करना होता है तो फिर किसी ड्राइवर को ही प्रशिक्षित किया जाता है कि वह अपने साथियों को जागरूक करे। जो लोग नशा छोड़ चुके होते हैं उन्हें भी पीयर एजुकेटर रखा जाता है ताकि वे दूसरे लोगों को प्रेरित करें।

सीसीटीवी फुटेज में गोलू के साथ नजर आता सतनाम।

जिस कम्यूनिटी काे जागरूक करना हाेता है उसी से संबंधित व्यक्ति काे पीयर एजुकेटर रखा जाता है। जाे युवक चाेरी करते पकड़ा गया है उसके बारे कार्यालय से पता किया जाएगा कि वह अभी पीयर एजुकेटर के ताैर पर काम कर रहा था या नहीं। विजय लक्ष्मी, सचिव, जिला रेडक्राॅस साेसाइटी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ambala News - haryana news red cross crossed to addiction against drunk peer educators caught stealing for drugs


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2nvFVHt
via IFTTT