सड़क पर दौड़ रहे ट्रक में लगी आग चालक और परिचालक सुरक्षित

नांगल नूनिया के पास नेशनल हाईवे पर दौड़ रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। इसकी भनक लगने पर चालक और परिचालक सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हो गए।शिकायत मिलने पर पुलिस केस दर्ज करे मामले की छानबीन आरंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ट्रक पंजाब से पेपर रोल लोड करके जयपुर जा रहा था। नांगल नूनिया के पास चालक ने ट्रक को रोक दिया और परिचालक को टायरों की हवा चैक करने के निर्देश दिए। इसी दौरान ट्रक के कैबिन में आग धधकने आरंभ हो गई। धुआं देखकर नजदीक पेट्रोल पंप के कर्मचारी अग्निशमन यंत्र लेकर घटनास्थल पहुंचे, किंतु लपटें तेज होने के कारण उन्हें आग पर काबू पाने में सफलता नहीं मिली। चालक ने पुलिस कंट्रोल रूम तथा दमकल विभाग में घटना की सूचना दी। करीब 45 मिनट बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, किंतु पानी खत्म होने की वजह से आग नहीं बुझ पाई। उन्होंने दूसरी फायर बिग्रेड भेजने के लिए गुहार लगाई। एक घंटे बाद दमकल वाहन पहुंचा, परंतु इससे पहले ट्रक जल चुका था। इस घटना में चालक झुलस गया लेकिन सामान्य हालात होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी। थाना इंचार्ज राजकरण ने बताया कि प्रथम दृष्टया इलेक्ट्रॉनिक फाल्ट की वजह से आग लगी है। चालक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। जांच अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dG0sxy
via IFTTT