महेंद्रगढ़ में आज से 3 दिन सब्जी मंडी रहेगी बंद सेनेटाइज व आढ़तियों के स्वास्थ्य की होगी जांच

आज से नगर की सब्जी मंडी तीन दिन तक बंद रहेगी। मंडी में प्रवेश पर निषेध रहेगा। इस दौरान मंडी की साफ-सफाई अाैर सेनिटाइज कराने का कार्य किया जाएगा। यह निर्णय मंडी के फल सब्जी कमीशन एजेेंट ने लिया है। इस दौरान रेहड़ी व फड़ वाले अपनी सब्जियां व फल गली-मोहल्लों व निर्धारित पीजी कॉलेज के खेल मैदान में बेच सकते हैं।
बता दें कि नगर में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद पुलिस व प्रशासन ओर भी सतर्क हो गया है। सब्जी मंडी प्रधान भी अपने साथी व्यापारियों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क है। इसी बात को लेकर उन्होंने बीते दिवस मंडी व्यापारियों के साथ बैठक कर आगामी तीन दिनों तक मंडी का अवकाश रख उसकी साफ-सफाई व पूरी तरह से सेनिटाइज कराने का निर्णय लिया है।
मंडी प्रधान सुरत सिंह सैनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार व प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। आमजन को भी ऐसे में एक जागरुक नागरिक की भूमिका निभाते हुए लाॅकडाउन का पूरी तरह से पालन करना चाहिए। आवश्यक हो तभी घर से निकलें। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ नगर में भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। ऐसे में मंडी में भी एहतियात जरूरी है। सभी फल व सब्जी कमीशन एजेंट कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पूरी तरह से सतर्क रहे। सोशल डिस्टेंस की पालना ध्यान रखें। सेनिटाइजर का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि मंडी में बाहर से भी फल-सब्जियां आ रही हैं।
ऐसे में सभी व्यापारियों को कोराेना संक्रमण से सुरक्षित रखने को लेकर उनके स्वास्थ्य की जांच भी कराई जाएगी। इस मौके पर मंडी यूनियन के सचिव कृष्ण कुमार, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार आढ़ती के अलावा सदस्यों में आढ़ती सत्यनारायण, गोविंदराम, ईश्वर सिंह सैनी, केहर सिंह सैनी, हेतराम सैनी,वासुदेव, वीरेन्द्र राजकुमार, जयसिंह आढ़ती सहित अन्य फल-सब्जी कमीशन एजेंट उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्रगढ़ में स्थित सब्जी मंडी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zvllwI
via IFTTT