दिल्ली से नारनौल आए जीआरपी के 3 जवानों समेत एक युवक के शहर में आने तथा महेंद्रगढ़ के महायचान मोहल्ले में भी दिल्ली से आए एक युवक के पॉजिटिव आने के बाद सचेत स्वास्थ्य विभाग ने अब टेस्टिंग के काम की गति बढा दी है। जहां पहले इनकी संख्या 100 से 150 के बीच प्रतिदिन की जा रही थी, अब उस काम के लिए लगी 11 मोबाइल टीमें प्रतिदिन एक हजार के आसपास स्क्रीनिंग का काम कर ही है। दूसरी राहत की बात यह है कि हुडा सैक्टर की हाउसिंग कॉलोनी में जिस प्रापर्टी डीलर के फ्लैट पर जीआरपीएफ के तीनों जवान ठहरे थे, वहां उनकी देखरेख करने वाले भूषण गांव के युवक की रिपोर्ट भी अब नेगेटिव आ गई है। यानि नारनौल शहर से पॉजिटिव केसों के संपर्क में आने वालों में अब तक सभी सुरक्षित हैं।
सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जिले में लोगों की स्क्रीनिंग के लिए 11 मोबाइल टीमें लगी हुई हैं। मंगलवार इन मोबाइल टीम ने 908 लोगों की स्क्रीनिंग की है। इनमें से 567 मरीजों को सामान्य बीमारी मिली है। अब तक 5 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में अब तक 8246 लोगों को उनके घरों में एकांतवास में रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 12 मई तक 46864 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 27056 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 1987 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें 176 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।
मंडी अटेली अस्पताल में 39 सैंपलों की एक सप्ताह से नहीं आई रिपोर्ट
कोविड-19 का सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिए व अटेली अस्पताल द्वारा स्क्रीनिंग टेस्ट लगातार जारी है। मंगलवार को भी कोरोना सैंपल कलेक्टर डॉ. विजय यादव ने 7 सैंपल लिये। अटेली अस्पताल में अब तक कुल 184 सैंपल लिए जा चुके हैं। यहां 9 अप्रैल से शुरू हुई थी। अभी तक 39 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष हैं। 7 मई के बाद अटेली अस्पताल से लिये हुए सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आई है। प्रारंभ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह कहा जा रहा था कि रिपोर्ट 24 से 48 घंटों में मिलेगी, लेकिन अब इसमें देरी होने से संक्रमण को बढ़ावा मिल सक ता हैं। बताया जा रहा है कि टेस्टिंग सैंपल का दबाव व इसकी अधिकता होने के कारण रिपोर्ट में देरी हो रही हैं। इससे पूर्व अस्पताल द्वारा लिये गये 145 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bvDw2C
via IFTTT