डीसी के आदेश पर गांवों में ठीकरी पहरा प्रारंभ हो गया है। हालांकि पहरा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के मकसद से बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने के लिए है, लेकिन इसी बीच ठीकरी पहरा देने वालों पर बाहर से आने वाले एक युवक को बुरी तरह पीटने का मामला भी सामने आया है। नरवाना से गोरखपुर जा रहे एक युवक का आरोप है कि उसने सीहमा गांव में अपने पारिवारिक लोगों के पास रुकने के लिए प्रवेश मांगा तो पहरेदारों ने उसकी पिटाई कर दी। युवक काे मंगलवार सुबह एंबुलेंस से नारनौल के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 1 बजे के एक युवक सीहमा गांव में पहुंचा तो रात्रि ठीकरी पहरा दे रहे ग्रामीणों ने उसे संदिग्ध समझकर पकड़ लिया। पहरेदारों को पूछताछ में युवक ने अपना नाम नरेश बताते हुए खुद को जींद के नरवाना का रहने वाला बताया। पहरेदारों ने इसकी सूचना गांव के सरपंच हरनाम सिंह व पुलिस को दी। सरपंच ने बताया कि युवक के परिजन पूर्व में सीहमा में ही रहते थे और अब भी उनके सगे संबंधी गांव में रहते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के भय से पहरेदार उसे घर में प्रवेश नहीं देना चाहते थे। पूछताछ में एससी जाति के इस युवक नरेश ने लोगों को बताया कि वह 9 मई को जींद के नरवाना से चला था। उसके बीवी-बच्चे अपने मायके गोरखपुर गये हुए हैं। वह आज राता सीहमा में रुककर सुबह गोरखपुर ही जाएगा। सरपंच को नरेश नरवाना ने बताया कि अपना पूरा परिचय देने के बाद भी रात को ठीकरी पहरा दे रहे कुछ लोगों ने और उसे डंडों से बुरी तरह पीटा उसका सिर फोड़ दिया। सरपंच के दखल के बाद सुबह स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस नारनौल से गांव सीहमा पहुंची और युवक को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर आई। यहां चिकित्सकों ने उसके सिर में लगी चोट पर टांके लगाये और दवा दी।
ठीकरी पहरेदार किसी संदिग्ध से पूछताछ तो कर सकते हैं, लेकिन मारपीट नहीं : इस मामले में सरपंच ने कहा कि कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं है। उनके अनुसार इस घटना में एक ऐसा युवक भी शामिल रहा, जो ठीकरी पहरे की ड्यूटी पर नहीं था। ठीकरी पहरेदार किसी संदिग्ध से पूछताछ तो कर सकते हैं, लेकिन मारपीट नहीं। दूसरी ओर फैजाबाद पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर रात को ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर आरोपियों के खिलाफ कोई लिखित शिकायत मिली तो तुरंत जांच करके मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wsv6oz
via IFTTT