40 काॅलाेनियाें के घराें के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारें हटेंगी

भास्कर न्यूज | अम्बाला सिटी

ट्विन सिटी में 40 कालाेनियाें के घराें के ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाईटेंशन ताराें काे बिजली निगम शिफ्ट करेगा। सरकार ने हाईटेंशन ताराें से प्रभावित कैंट अाैर सिटी की काॅलाेनियाें का सर्वे करने के निर्देश दिए थे। निगम ने सरकार काे काॅलाेनियाें की रिपाेर्ट साैंपी थी। अब निगम ने प्रक्रिया पूरी कर टेंडर पास कर दिए हैं। जल्दी ही कार्य शुरू हाेगा। अम्बाला अाैर पंचकूला की बात करें ताे करीब 1 कराेड़ 8 लाख के खर्च से हाईटेंशन ताराें काे शिफ्ट किया जाना है। निगम इसक प्राेजेक्ट काे लेकर कई महीने से कार्य कर रहा था।

अभी यह है स्थिति

कैंट में सब डिवीजन नंबर वन, नंबर टू, बब्याल अाैर सिटी में माडल टाउन के जंडली व कांवला की बात करें ताे इन क्षेत्र की काॅलाेनियाें में हाईटेंशन ताराें काे लेकर गंभीर स्थिति है। ताराें का जाल खंभों पर फैला है। ये तारें घराें की छत और सामने से निकल रही है। एेसी स्थिति में कई लाेगाें ने अपने घर के ऊपर ताराें काे ऊंचा करने के लिए एंगल लगाकर टेंपरेरी व्यवस्था कर रखी है ताे कुछ ने प्लास्टिक के पाइप डालकर उन ताराें काे कवर किया हुअा है। जब-जब सिटी में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई। तब कालाेनियाें व प्लाट के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन ताराें काे हटाने के लिए कई बार मुद्दा उठा। मुख्यमंत्री मनाेहर लाल खट्टर ने प्रदेशभर में ताराें काे हटाने के लिए बजट जारी किया था। सरकार ने बिजली निगम से उनके क्षेत्र की काॅलाेनियाें की जानकारी मांगी थी। इसके उपरांत कालाेनियाें का सर्वे कर निगम ने अपनी रिपाेर्ट भेजी थी। अब इन कालाेनियाें काे लेकर बजट जारी हुअा।

इन क्षेत्रों से लाइन होगी शिफ्ट

सब डिवीजन नंबर वन : नंबर वन में लक्की विहार, शालीमार बाग, पालम विहार फीडर हरि नगर, प्रगति विहार, एनएस बाग, शालीमार बाग, गीतिका विहार, सब डिवीजन नंबर टू राजिंद्रा पार्क, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, बलदेव नगर, वीटा कालोनी, सैनिक नगर, 11केवी कैंट टू फीडर सेठी इन्क्लेव, राम नगर, 11केवी एमईएस फीडर जग्गी कालोनी, जग्गी गार्डन, सेठी इन्क्लेव, हाउसिंग बोर्ड, बलदेव नगर, पुरुषोत्तम नगर, सुभाष नगर, धूलकोट, सेना नगर, बब्याल सब डिवीजन में 11केवी ओल्ड संभालखा फीडर पर गांव खुड्डा कलां, गांव मंगलई शामिल हैं।

मॉडल टाउन सब डिवीजन : 11केवी जंडली और कौलां फीडर के अंतर्गत सैनिक विहार, न्यू व ओल्ड प्रीत नगर, आरके पुरम, जंडली, कौलां रोड, शंकर कालोनी, प्रीत कालोनी, न्यू बस्ती जंडली, ग्रेन मार्केट, सैनिक विहार, जंडली रोड सहित अन्य शामिल हैं।

यहां से 11केवी हाईटेंशन तारें हाेंगी शिफ्ट

सब डिवीजन फीडर सेंक्शन अमाउंट

नंबर वन पालम विहार 22 लाख

नंबर टू कैंट वन व टू 62 लाख

नंबर टू एमईएस 1.93 लाख

बब्याल अाेल्ड संभालखा 9 लाख

माडल टाउन जंडली व कांवला 9.48 लाख

नाेट- यह सब डिवीजन के अंतर्गत अाने वाली फीडर है। इनके क्षेत्र में अाने वाली कालाेनियाें से हाईटेंशन तारें हटाई जाएंगी।

11 केवी हाईटेंशन ताराें काे शिफ्ट करने के लिए सभी टेंडर अलाॅट कर दिए गए हैं। जल्द ही कैंट अाैर सिटी में काॅलाेनियाें से घराें के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन ताराें काे हटाया जाएगा। अारके खन्ना, अधीक्षक अभियंता, बिजली निगम अम्बाला सर्कल।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ambala News - haryana news the high tension wires passing over the pitcher of 40 colonies will be removed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2nu9fxT
via IFTTT