श्री आत्मानंद जैन पीजी काॅलेज में कला संकाय, अर्थशास्त्र अाैर जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने मिलकर फ्रेशर पार्टी का अायाेजन किया। विद्यार्थियों ने रंगांरग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस माैके पर इंद्रजीत सिंह काे मिस्टर पर्सनेलिटी अाैर मुस्कान काे मिस पर्सनेलिटी, आशीष काे मिस्टर फ्रेशर, खुशी काे मिस फ्रेशर चुना गया। एमए प्रथम में हिना काे मिस फ्रेशर चुना गया। प्रिंसिपल डाॅ. अाभा बंसल ने सभी विद्यार्थियों काे बधाई दी। इस अवसर पर प्राे. सुमन लुथरा, प्राे. कमलेश अाहूजा, प्राे. विजय गेंद, डाॅ. सुरेश, डाॅ. कविता, डाॅ. धर्मवीर, प्राे. मधु, प्राे. ललिता, प्राे. पूजा, डाॅ. नीति, डाॅ. सराेज, डाॅ. बलजीत, डाॅ. बलवान, प्राे. मिनी सहित अन्य माैजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2nvs8ka
via IFTTT