
अलेवा | थुआ गांव के सर्वजातीय चबूतरे पर रविवार को थुआ तपे के 21 गांवों के लोगों की बैठक हाेगी। इसमें थुआ तपे के 21 गांवों के लोगों द्वारा बनाई गई कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सर्वजातीय चबूतरे के निर्माण पर आए खर्च का विवरण भी दिया जाएगा। थुआ तपे के प्रधान ओमप्रकाश व सचिव सोमदत शर्मा ने बताया कि प्रीति भोज के बाद सभी गांवों के सर्वजातीय लोगों के सहयोग से चबूतरे का निर्माण किया गया है। थुआ तपे के सभी लोगों द्वारा गांव में आपसी भाईचारा बढ़ाने को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mvS1Ad
via
IFTTT