
लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने पूर्व सैनिकों को राहत प्रदान करने के लिए 11 मई से सीएसडी कैंटीन खोल कर सामान वितरण का कार्य शुरु कर दिया है। लॉकडाउन के चलते कैंटीन के अंदर व बाहर पूर्णतया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुचारु रुप से कार्य किया जा रहा है। इस दौरान हमेशा अनुशासन में रहने वाले पूर्व सैनिक भी आमजनों की तुलना में लॉकडाउन का पालन कर खरीददारी कर रहे हैं।
सीएसडी कैंटीन के प्रबंधक मेजर डीपी यादव ने बताया कि लॉकडाउन के चलते सरकार ने लॉकडाउन की पालना करने समेत कुछ शर्तों के साथ कैंटीन खोलने की छूट दी है। इसलिए सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए 6 से 7 उपभोक्ताओं को कैंटीन परिसर में एक साथ प्रवेश करवाया जाता है। इन पूर्व सैनिकों के अंदर प्रदेश करे से पहले उनके साथ साबुन से धुलवाए जाते हैं तथा सेनेटाइज करवाए जाते हैं। इसके लिए गेट पर स्पेशल कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। शेष पूर्व सैनिकों को डिस्टेंसिंग रखने हुए बाहर लाइन में लग कर अपना बारी का इंतजार करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पूर्व सैनिक आजीवन अनुशासन में रहे हैं, ऐसे में यहां भी वे आम जन की तुलना में बिना जल्दबाजी किए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। पूर्व सैनिकों की समझदारी के चलते कैंटीन में सामान वितरण का कार्य सुचारु रुप से चल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fIBCiy
via IFTTT