सेक्टर-29 पार्ट-2 में जिस प्लॉट पर 26 लाख रुपए इनहांसमेंट तय हुई थी, अब 9.84 लाख ही देनी होगी

इनहांसमेंट के विरोध में खड़े होने वाले सेक्टरवासियों को 3 साल बाद बड़ी राहत मिली है। अब औद्योगिक सेक्टर-29 पार्ट-1 और पार्ट-2 की इनहांसमेंट की री-कैलकुलेशन भी पूरी हो गई। दोनों सेक्टरों की इनहांसमेंट में 50 फीसदी से ज्यादा की कमी की गई है। सेक्टर-29 पार्ट-1 में 58.30% तो सेक्टर-29 पार्ट-2 में 62.15% की कमी की गई है।

सेक्टर-29 पार्ट-2 वालों को कितनी बड़ी राहत मिली है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 1000 वर्ग गज प्लॉट वाले को पहले 2600 रुपए प्रति गज की दर से 26 लाख की इनहांसमेंट नोटिस मिली थी। उन्हें अब 984 रुपए प्रति वर्ग गज की दर से अब 9.84 लाख इनहांसमेंट ही देनी होगी। इसी तरह से सेक्टर-29 पार्ट-1 में पहले 1000 वर्ग गज प्लॉट के मालिक को 4.17 लाख की इनहांसमेंट मिली थी। अब उन्हें 97.49 हजार रुपए ही देने होंगे।

ईओ से मिले सेक्टरवासी तो मिली राहत की कॉपी
सोमवार को ऑल हुडा सेक्टर्स एसोसिएशन के जिला संयोजक बलजीत सिंह, सेक्टर-29 पार्ट-1 एरिया से प्रधान श्रीभगवान अग्रवाल, सेक्टर-29 पार्ट-2 स्थित डायर्स एसोसिएशन के प्रधान भीम सिंह राणा, सेक्टर-29 पार्ट-2 एसोसिएशन के प्रधान विनीत शर्मा, बिजेंद्र गुलिया, दीनानाथ गुप्ता, एसके त्यागी, दिनेश बंसल सहित अन्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के ईओ विकास हुड्डा से मिले तो ईओ ने री-कैलकुलेशन की राहत वाली कॉपी दी।

अब आगे क्या
उद्यमी श्रीभगवान अग्रवाल ने कहा कि इसकी एक कापी अप्रूवल के लिए एचएसवीपी के सीए के पास भेजी गई है। सीए की अप्रूवल के बाद इस पर आपत्ति मांगी जाएगी। अगर एसोसिएशन इसे सही मानेगी तो फिर सरकार की ओर से फाइनल मानकर नोटिफिकेशन निकाला जाएगा।

संयोजक बोले- और कम हो सकती है इनहांसमेंट
ऑल हुडा सेक्टर्स एसोसिएशन के जिला संयोजक बलजीत सिंह ने कहा कि नियमों के तहत वाटर वर्क्स एरिया को इनहांसमेंट से अलग करना है, लेकिन सेक्टर-29 पार्ट-1 और 2 में यह जोड़ा गया है। इसकी एरिया की इनहांसमेंट भी प्लॉट मालिकों से ली गई है। इसलिए यह और कम हो सकती है।

तीन साल से चल रहा है यह मामला : अप्रैल-मई 2017 में ही सेक्टर वासियों को इनहांसमेंट नोटिस मिलने शुरू हो गए थे। सेक्टर-29 पार्ट-2 में बड़ी इनहांसमेंट मिली तो विरोध शुरू हो गया। इनहांसमेंट के विरोध में उद्यमी और सेक्टरवासी ने शहर बंद करने की चेतावनी दे दी। इसको लेकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन भी हुआ। इसके बाद सरकार इसमें संशोधन को राजी हुई और अब यह पूरा हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NXt0rA
via IFTTT