ट्राले की टक्कर से बाइक सवार महिला व दो मासूम बच्चों की मौत, पति की हालत गंभीर

गांव मुंशीवाली में शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक महिला व उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

भूना निवासी 35 वर्षीय रणजीत सिंह, उसकी प|ी 30 वर्षीय मनप्रीत कौर अपने दो बच्चों 3 वर्षीय बेटी सुखप्रीत कौर और एक वर्षीय बेटे एकम के साथ बाइक पर रतिया में अपने रिश्तेदार से मिलकर वापस भूना जा रहे थे। इस दौरान रतिया से करीब तीन किलोमीटर दूर गांव मुंशीवाली के पुल के पास सामने से आ रहे ट्राले ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला मनप्रीत कौर उसके बेटे व बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्राला भी माइनर में जा गिरा। ट्राला चालक मौके से फरार हो गया।

राहगीरों ने घायलों को रतिया के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां से गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को अग्रोहा रेफर कर दिया, जबकि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद भेजा गया। बाइक चालक रणजीत सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी विक्रम सिंह मौके पर पंहुचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रतिया के गांव मुंशीवाला में हादसे के बाद नहर में गिरा ट्राला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Agroha News - haryana news trolley collision killed bike riding woman and two innocent children husband39s condition critical


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2nvsmYy
via IFTTT