भास्कर न्यूज | अम्बाला सिटी
कुरुक्षेत्र के कनिपला स्थित गीता इंस्टीट्यूट अाॅफ मैनेजमेंट एंड टेक्नाेलॉजी में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन हाे गया। शिविर एनसीसी ग्रुप अम्बाला के निर्देश पर टू हरियाणा बटालियन एनसीसी द्वारा 19 से 28 सितंबर तक चले शिविर में कैडेट्स काे युद्धाभ्यास, फायरिंग, टेंट पिचिंग, ड्रिल के अलावा पब्लिक स्पीकिंग अाैर व्यक्तिगत विकास का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण अधिकारी लेफ्टिनेंट अजय गाैरी ने बताया कि अम्बाला ग्रुप के कंटिनैंट काे अंतर ग्रुप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ड्रिल, फ्लैग एरिया, बेस्ट कैडेट्स एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया अाैर प्रतिभाशाली कैडेट्स का चयन किया। शिविर में गवर्नमेंट पाेस्ट ग्रेजुएट काॅलेज सेक्टर-1 पंचकूला ने ड्रिल प्रतियाेगिता, जीएमएन काॅलेज अम्बाला ने खेलकूद प्रतियाेगिता, गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक अम्बाला सिटी ने वाद-विवाद प्रतियाेगिता, एसडी काॅलेज कैंट ने फायरिंग प्रतियाेगिता अाैर गवर्नमेंट काॅलेज कालका ने सांस्कृतिक प्रतियाेगिता जीती।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2of0OHa
via IFTTT