बच्चे दृढ़ संकल्प के साथ मंजिल की अाेर बढ़ें : दिनेश मोहन

अम्बाला सिटी | पीकेआर जैन वाटिका में बच्चों के विकास के लिए इग्नाइट एन इंस्पायर मोटिवेशनल टॉक का अायाेजन किया गया। कार्यक्रम में मॉडल, एक्टर, टेड एक्स स्पीकर दिनेश मोहन पहुंचे। उन्होंने बच्चों को दृढ़ संकल्प के साथ मंजिल को पाने के लिए प्रेरित किया। दिनेश ने छात्रों के अनुरोध पर रैंप वॉक किया। प्रिंसिपल उमा शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर दिनेश मोहन का आभार व्यक्त किया। इस माैके पर पीकेआर जैन गर्ल्स हाई स्कूल मैनेजिंग कमेटी प्रधान धर्मपाल जैन, वाटिका के मैनेजर अमन जैन, सदस्य अतुल जैन, संजय जैन, भविक जैन माैजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ambala News - haryana news children move to the floor with determination dinesh mohan


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2nwQYQw
via IFTTT