कोरोना वायरस की चपेट में आई मरीजों के सैंपल लेने वाली डाॅक्टर,10 और डॉक्टरों के सैंपल भेजे


चुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान की तारीख तय की गई है

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व पुस्तकालयाध्यक्ष के पदों को लिए नामांकन वापिस लेने के आखिरी दिन किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापिस नहीं लिया। हालांकि पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिए विवेक आर्य के नामांकन को चुनाव कमेटी द्वारा तकनीकी कारणों से खारिज अवश्य कर दिया गया। जिला बार के संयुक्त सचिव जसवंत दहिया का कहना है कि जिला बार के कार्यालय 31 मार्च तक कोरोना वायरस को लेकर बंद किया हुआ है। जिला बार के अधिवक्ता सदस्यों की सूची आगामी एक अप्रैल को सभी प्रत्याशियों को उपलब्ध करा दी जाएगी।

अब अध्यक्ष पद पर अभय दायमा, पर्वत सिंह ठाकरान, विनोद कटारिया, उपाध्यक्ष पद पर राहुल डागर, नीलम दहिया, रीना झा, लोकेश वशिष्ठ, सचिव पद पर राहुल भारद्वाज, नितेश यादव, संदीप सहरावत, संयुक्त सचिव पद पर खुशबू रानी, संदीप यादव, कपिल वधवा उम्मीदवार हैं। 17 अप्रैल को मतदान होंगे

नाके पर रुकने को कहा तो चलाई गोली, एक घायल

भास्कर न्यूज | तावडू

पटौदी चौक पर पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की गई । इसमें पुलिस टीम का एक ईएचसी गोली लगने के कारण घायल हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। ईएचसी सत्यप्रकाश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पुलिस रात्रि गश्त एवं क्राइम रोकथाम के लिए पटौदी चौक पर मौजूद थी कि सूचना मिली कि डिढारा बाइपास की तरफ से एक कार आ रही है जिसमें संदिग्ध है।

पुलिस ने पटौदी चौक पर नाकाबंदी की तो कुछ समय बाद एक कार आई जिसे रुकवाया तो उसमें से एक लड़का उतरकर भाग निकला, जिसे पकड़ने के लिए एचसी अनिल कुमार उसके पीछे दौड़ा। गाड़ी में सवार दूसरे युवक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जब उन्होंने पिस्टल पकड़नी चाही तो उसने उसके ऊपर भी फायर किया। जो उसके दांए हाथ में लग गई। कार में सवार 4-5 बदमाश कार सहित भागने में कामयाब रहे।

मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज अब खुद की बनाई बिजली से रोशन होगा, लगाया गया 122 किलोवॉट का सोलर प्लांट

भास्कर न्यूज | नूंह

मेवात का इंजीनियरिंग कॉलेज अब अपनी खपत के लिए खुद ही बिजली उत्पादित करेगा। इसके लिए कॉलेज की छत पर हाई कैपेसिटी का सोलर प्लांट लगाया गया है। इसका काम लगभग पूरा हो गया है। शनिवार को हरियाणा अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी के महानिदेशक डॉ हनीफ कुरैशी (आईपीएस) कॉलेज में इसके कार्य का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि गैर पारंपरिक ऊर्जा संरक्षण के बढ़ावे के लिए लगातार कई प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है।

रहती हैं बिजली की किल्लत, वैकल्पिक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए एक सौर संयंत्र स्थापित करने का काम किया जा रहा है

मेवात जैसे इलाके में जहां बिजली की किल्लत रहती है। ऐसे में यहां गैर पारंपरिक ऊर्जा का पहुंचना महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। हरियाणा वक्फ बोर्ड द्वारा संचालित मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज में डॉ हनीफ कुरैशी की अगुवाई में न केवल कई कार्यशालाओं का आयोजन ऊर्जा संरक्षण के बढ़ावे के लिए किया गया बल्कि कॉलेज के बिजली बिल को खत्म करने के लिए व वैकल्पिक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए एक सौर संयंत्र स्थापित करने का काम किया जा रहा है। प्रोफेसर वसीम अकरम ने बताया कि डॉ हनीफ कुरैशी आईपीएस ने मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज नूंह में जल संरक्षण, सौर ऊर्जा, ऊर्जा संरक्षण सहित कई विषयों पर कई कार्यशाला आयोजित कराई हैं, किसानों के लिए भी कार्यशाला आयोजित हुई है जिसके परिणाम सकारात्मक दिख रहे हैं।


कोरियर, हॉकर्स व ऑनलाइन सामान लाने वालों का सोसायटी में किया प्रवेश बंद

भास्कर न्यूज | गुड़गांव

आवासीय क्षेत्रों में कोरोना वायरस को लेकर क्षेत्र की आरडब्ल्यूए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की हिदायतों का पूरा पालन करती दिखाई दे रही हैं। आवासीय क्षेत्रों में जहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, वहीं कोरोना वायरस से बचने के उपाय आदि भी बताए जा रहे हैं। इसी क्रम में सेक्टर 84 स्थित अंतरिक्ष हाइट्स सोसायटी आरडब्ल्यूए द्वारा भी कोरोना वायरस को लेकर क्षेत्रवासियों को जागरुक किया जा रहा है। आरडब्ल्यूए के सचिव हिमांशु शर्मा का कहना है कि सोसायटी में एंटीवायरस का छिड़काव किया जा रहा है। बाहर से आने वाले सामान को एक जगह एकत्रित कर जांच पड़ताल के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरियर देने आने वाले, हॉकर्स व ऑनलाइन सामान लाने वालों का सोसायटी में प्रवेश बंद कर दिया है। आग्रह किया गया है कि वे विभिन्न फ्लैटों में न जाकर सुरक्षा गार्ड को उपलब्ध करा दें, ताकि वहां से उनका वितरण किया जा सके।

युवती ने पार्टी के बहाने रूम पर बुलाया था


16 मार्च को रिया ने सुबह पास फोन किया और अपने रूम पर पार्टी के बहाने बुलाया। उन्होंने रूम पर पार्टी करने से मना कर दिया तो बस स्टैंड पर मिलने बुलाया फिर वह उसे कमरे पर ले गई। कमरे पर कोई नहीं था। अंदर घुसते ही उसने रूम लॉक कर दिया। इस बीच वह टॉयलेट के लिए दूसरे कमरे में चला गया। तभी रिया ने दो पैक बनाए। एक पैक खुद पी लिया और दूसरा उसे पीला दिया। उसे नींद आ गई। जब होश आया तो वह निर्वस्त्र था। किसी ने दरवाजा खटखटाया तो देखा कि मुस्कान दो लोगों के साथ थी। उन्होंने फोटो और वीडियो बना ली और ब्लैकमेल करने लगे। मामला दबाने के लिए 20 लाख रुपए मांगने लगे। पुलिस ने जाल बिछाया और पीड़ित को पैसे लेकर भेजा। जब आरोपी पैसे के लिए पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

हन्नी ट्रैप कर 20 लाख रुपए की मांग करने वाली युवती व सरगना गिरफ्तार

भास्कर न्यूज | गुड़गांव

गुड़गांव थाना उद्योग विहार की पुलिस टीम ने हन्नी ट्रैप कर लोगों को फंसाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना काे पैसे लेते हुए दौलताबाद से गिरफ्तार किया है। सरगना पहले भी इस प्रकार की वारदातों को दे अंजाम चुका है। पुलिस ने हन्नी ट्रैप के कुल चार मामले सुलझाने का भी दावा किया है। आरोपियों की पहचान बिथिका उर्फ रिया अधिकारी उर्फ रिया जेजे कॉलोनी नई दिल्ली, महिमा उर्फ माही निवासी मदन महल कालोनी मध्य प्रदेश, पूरणमल उर्फ भगते निवासी गांव गाधला जिला रेवाड़ी के रूप में हुई। 50 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं।

20 मार्च को उद्योग विहार में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि वह फोटो स्टूडियो का काम करता है। दो महीने पहले उन्हें एक युवती का फोन आया। उसने अपना नाम मुस्कान बताया और कहा कि वह 5-6 महीने पहले स्टूडियो पर आई थी। इस प्रकार उसने 4 या 5 बार कॉल किया और दोस्ती हो गई। मुस्कान ने रिया से भी उनकी बात कराई। 14 मार्च को रिया ने उन्हें फोन किया और कहा, उसे इससे बात करनी है और मिलना है। उसने कहा कि मिलना है तो उसने उसे कमला नेहरू पार्क में बुलाया।

मुनाफाखोरी के लिए स्टॉक रखने वालों के खिलाफ की जाएगी कानूनी कार्रवाई

भास्कर न्यूज | गुड़गांव

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की आड़ में फर्रुखनगर में व्यापारियों, दुकानदारों द्वारा अचानक रोजमर्रा की सब्जियों, फल आदि में की गई अनावश्यक वृद्धि के विरोध में वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने न केवल आढ़तियों बल्कि फुटकर दुकानदारों पर भी पैनी नजर रखी। प्रशासन की टीम ने उन्होंने सख्त हिदायत दी कि कोरोना जैसी महामारी का लाभ उठाने की बजाय लोगों द्वारा खरीदे गए समान पर जायज मुनाफा लें और मदद करें। सरकार द्वारा जारी धारा 144 का पालन करें और भीड़ में जमा न होकर समान लेकर चले जाए। ताकि यह कोरोना का वायरस ना फैले। मार्केट कमेटी के सचिव मोहन जोवल ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण हरियाणा सरकार ने सेक्टर गांव में सभी निजी लगने वाली मंडियों को बंद करवा दिया है। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन राव बिरेंद्र, मंडी सुपरवाइजर विजय कुमार, महिपाल, ओम प्रकाश यादव आदि मौजूद थे।

कर्फ्यू के लिए सभी डाक्टर्स की छुट्टियां रद्द की गई

कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार को जनता कर्फ्यू के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। इमरजेंसी के सभी डॉक्‍टरों की छुट्टी रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा एम्बुलेंस स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) आदि को भी ऑन कॉल रहने के लिए कहा गया है। यह जानकारी चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) डाॅ. जेएस पूनिया ने दी। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए डाक्टरों को अस्पताल में पहुंचना होगा।

जनता कर्फ्यू के दौरान ये सेवाएं नहीं होंगी बंद

रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान गुड़गांव में सभी प्रकार की आवश्यक सेवाएं जैसे सफाई, जलापूर्ति, सीवरेज, फायर और स्ट्रीट लाइटिंग निर्बाध रूप से जारी रहेंगी। निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इन सेवाओं से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। कोई भी नागरिक अधिक जानकारी और इन सेवाओं से संबंधित शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-180-1817 पर संपर्क कर सकता है। इन अवश्यक सेवाओं से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी सुरक्षा उपायों का प्रयोग करने की भी हिदायत दी है।

कर्फ्यू के दौरान केमिस्ट की सभी दुकानें खुली रहेंगी


इस बारे में शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित गुरूग्राम केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के प्रधान शरद मेहरोत्रा ने मुख्यमंत्री को एसोसिएशन द्वारा पूरे सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने केमिस्ट एसोसिएशनों से अपील की कि वे हैंड सेनिटाइजर व मास्क भारत सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर ही बेचें। उन्होंने कहा कि हैंड सेनिटाइजर खरीदते समय उपभोक्ता उस पर आईपी जरूर देखें क्योंकि अल्कोहल उसी में है जिस पर आईपी लिखा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता हैंड सेनिटाइजर खरीदते समय केमिस्ट से बिल जरूर लें।

पालम में मिला पॉजिटिव मरीज एक अन्य केस में भी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये युवक पालम विहार में इंफेक्टिड मिली महिला का भाई है। सिविल सर्जन जेएस पूनिया ने कहा कि संकट की घड़ी में भी आमजन की सहायता के लिए तैयार हैं। सैनिकों के जैसे काम करने वाले डॉक्टर जनता कर्फ्यू के दौरान भी स्वास्थ्य सेवाएं बहाल रखेंगे। इमरजेंसी से निपटने को विभाग पूरी तरह से तैयार हैं।


कोरोना संदिग्ध मिलने से हड़कंप

सोहना| सोहना नागरिक अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक काेरोना संदिग्ध मरीज अस्पताल में अपना इलाज करवाने के लिए आया। संदिग्ध मरीज करीब 10 दिन पहले यूरोप से घूम कर आये थे। प्रशासन ने हुए उसे सोहना में बने आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराया। बाद में उसे सेक्टर-10 गुड़गांव के लिए रेफर कर दिया, लेकिन अभी तक गुड़गांव से संदिग्ध मरीज की पुष्टि नहीं हुई है।

शादी समाराेह में आई महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत

फिरोजपुर झिरका| पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाणाबास में शादी समारोह में शामिल होने आई एक महिला ने बुखार की दवाई समझकर कीटनाशक पदार्थ पी लिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान नलहड़ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। अख्तर पुत्र अली मोहम्मद निवासी सिधरावट ने इनका पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि उसकी बहन नाहिदा की शादी दो साल पहले आमीन पुत्र कमाल निवासी विशंभरा उत्तर प्रदेश के साथ हुई थी। आमीन का भाई रहीस पुत्र कमाल ढाणाबास में रहता है। वहां पर नाहिदा शादी समारोह में आई हुई थी। उसी दौरान नाहिदा को बुखार आया और बुखार में उसने बुखार की दवाई समझकर कीटनाशक पदार्थ जो घर में रखा था उसे पी लिया। जब नाहिदा की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे नलहड़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आखिरी दिन किसी भी उम्मीदवार ने वापस नहीं लिया अपना नामांकन

जनता कर्फ्यू को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, डाक्टर्स की छुट्टियां रद्द की गई

सैंपल लेने वाली डॉक्टर सीनम भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई।

भास्कर न्यूज | गुड़गांव

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पिछले दिनों की गई लापरवाही का गंभीर परिणाम अब सामने आने लगा है। शनिवार को जहां पालम विहार की एक महिला के भाई को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, वहीं कोरोना पेशेंट के सैंपल लेने वाली डॉक्टर सीनम भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई। उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवा से जुड़े डाक्टरों व अस्पताल कर्मियों और उनके परिजनों में हड़कंप मच गया है। चिंता की बात है कि इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में पीएमओ डाॅ दीपा जाखड़ सहित कुल दस डाक्टरों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

एक की रिपोर्ट निगेटिव

इसी बीच राहत की बात रही कि जिला स्वास्थ्य विभाग के दो डॉक्टरों की रिपोर्ट में कोरोना वायरस नहीं मिला है। डॉ. दीपा का कहना है कि शुक्रवार को जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे। दोनों डॉक्टरों की रिपोर्ट सही है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर का स्वास्थ्य खराब है और रविवार को दोबारा सैंपल भेजे जाएंगे।

दुस्साहस: पुलिस पर ही बोल दिया हमला

59 लाख रुपए की लागत से बना प्लांट

आज मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज हरेड़ा के सहयोग से इलाके में ऊर्जा संरक्षण का उदाहरण बन रहा है। प्रोफेसर वसीम अकरम ने जानकारी दी कि मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज नूंह में हरियाणा अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी के महानिदेशक डॉ हनीफ कुरैशी ने आईओसीएल का सहयोग लेकर एक सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना जारी है जिसकी क्षमता 122 किलोवॉट व लागत 59 लाख रुपए है, इससे ना केवल बिजली की बचत होगी बल्कि आपूर्ति भी लगातार रहेगी। छात्रों व शिक्षकों को इससे बेहद फायदा होगा, ये सब हरेड़ा के महानिदेशक डॉ हनीफ कुरैशी के प्रयासों से संभव हो पाया है।

योजना }गैर पारंपरिक ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए के कई प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है

नूंह, मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज में सौर ऊर्जा प्लांट का निरीक्षण करते हुए डॉक्टर हनीफ कुरैशी।

कोरोना की आड़ में हुई वृद्धि के बाद औचक निरीक्षण करते चेयरमैन व सचिव।

एंटी वायरस का छिड़काव करते आरडब्ल्यूए के सदस्य।

प्रदेश सरकार व प्रशासन के आदेश पर कई आरडब्ल्यूएस ने उठाया कदम

फोटो स्टूडियो के संचालक को युवती ने अपने जाल में फंसाया था

गुड़गांव, हन्नी ट्रैप के आरोप में पकड़ा गया गिरोह का सदस्य पुलिस हिरासत में।

कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा सात हुआ

गुड़गांव में कोरोना के कुल 7 केस पॉजिटिव हो चुके हैं। शुक्रवार तक जहां गुड़गांव में पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, वहीं शनिवार को एक डॉक्टर व एक अन्य पेशेंट में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई। स्वास्थ्य विभाग की डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि होने के बाद डॉक्‍टरों में हड़कंप मच गया और एक के बाद एक पीएमओ डाॅ दीपा जाखड़ समेत दस डॉक्‍टरों ने कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल दिए। गत शुक्रवार को फिजिशियन डाक्टर नवीन ने पिछले कई दिन से खांसी, जुकाम व बुखार हो जाने के कारण कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल दिए थे, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली है। वहीं इसके बाद नागरिक अस्पताल के अन्य डॉक्टर व डॉक्टर के परिवार की भी चिंता बढ़ गई है।

सामने आ रहा लापरवाही का परिणाम

गुड़गांव में कोरोना के संदिग्ध व पॉजिटिव मामले पिछले डेढ़ महीने से अस्पताल में आ रहे थे। शुरुआत में कोरोना वायरस संदिग्ध मरीजों की जांच करने व उनके सैंपल लेने में भारी लापरवाही बरती जा रही थी। अस्पताल में सभी मरीज लंबी लाइनों में लगकर ओपीडी कार्ड बनवा रहे थे। कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों को अलग नहीं किया जा रहा था। कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल डॉक्टर सीनम द्वारा लिए जा रहे थे। आखिरकार वह भी कोरोना की चपेट में आ गई। इसके साथ ही अन्य डॉक्‍टरों में भी वायरस फैलने का डर बढ़ गया है। वहीं कोरोना वायरस की जांच व इलाज करने वाले फिजिशियन डॉक्टर नवीन को भी कोरोना वायरस का डर सताने लगा था, उन्हें पिछले कई दिन से खांसी, जुकाम व बुखार की शिकायत होने पर उन्होंने गत शुक्रवार को अपना ब्लड सैंपल रोहतक पीजीआई के लिए भेज दिए।

एक अन्य केस सामने के साथ ही पॉजिटिव की संख्या हुई सात

नाेडल ऑफिसर तैनात किए गए

सीएमओ डाॅ. पूनिया ने बताया कि आपात स्थिति को देखते हुए डाॅ. एमपी सिंह को नोडल ऑफिसर तैनात किया गया है। इसके अलावा फ्लीट मैनेजर देवेन्द्र कुमार किसी भी फोन कॉल का पूरा ध्यान रखेंगे। इसके अलावा एम्बुलेंस स्टाफ की भी छुट्टियां रद्द करते हुए सभी को ऑन ड्यूटी रखा गया है।

गुड़गांव, सेक्टर 10 नागरिक अस्पताल में कोरोना वायरस के लिए बनाया गया हेल्प डेस्क।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gurgaon News - doctors who took samples of corona virus sent samples of 10 more doctors
Gurgaon News - doctors who took samples of corona virus sent samples of 10 more doctors
Gurgaon News - doctors who took samples of corona virus sent samples of 10 more doctors
Gurgaon News - doctors who took samples of corona virus sent samples of 10 more doctors
Gurgaon News - doctors who took samples of corona virus sent samples of 10 more doctors
Gurgaon News - doctors who took samples of corona virus sent samples of 10 more doctors


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U8BBvk
via IFTTT