आईएमटी में अपनी मांगों को लेकर 826 दिन से धरना दे रहे पांच गांवों के किसानों ने कोरोना को लेकर लगाई गई धारा 144 के मद्देनजर अब धरने पर दिन में चार-पांच और रात को एक-दो व्यक्ति ही रहेंगे। किसान संघर्ष समिति ने यह निर्णय लिया है। समिति के प्रधान रामनिवास नागर ने बताया कि यह निर्णय देशहित और जनहित के मद्देनजर लिया गया है। उनका कहना है कि पांच गांवों के किसान अपनी मांगों को लेकर 17 दिसंबर 2017 से धरना दे रहे हैं। उक्त गांवों के किसानों की जमीन आईएमटी के लिए सरकार ने अधिग्रहीत की थी। तब किसानों ने सरकार के सामने कुछ मांगें रखी थीं, लेकिन सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है। इसीलिए जिन किसानों की जमीन आईएमटी के लिए अधिग्रहीत की गई थी वे अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से धरना दे रहे हैं। लेकिन कोरोना को लेकर अब जब सरकार ने पूरे हरियाणा में धारा 144 लागू कर दी है तो ऐसे में पांच आदमी एक जगह एकत्र नहीं हो सकते हैं।
थानों के हिसाब से किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
पलवल| कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सजग है। वहीं रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान पुलिस थानों के हिसाब से ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। शहर थाना के लिए तहसीलदार रोहताश, सदर के लिए नायब तहसीलदार अशोक कुमार, कैंप थाना क्षेत्र के लिए नरेंद्र यादव एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, गदपुरी थाना के लिए बीडीपीओ पृथला वीरेंद्र कुमार, चांदहट थाना के लिए बीडीपीओ बड़ौली उपमा अरोड़ा, हसनपुर ताना के लिए नायब तहसीलदार मोहम्मद इब्राहिम, होडल थाना के लिए नायब तहसीलदार मान सिंह, मुंडकटी थाना के लिए बीडीपीओ जगबीर सिंह, बहीन थाना के लिए नायब तहसीलदार गुलाब सिंह, हथीन थाना के लिए नायब तहसीलदार कुलवंत सिंह व उटावड़ थाना के लिए बीडीपीओ नरेंद्र ढुल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।
हाथ धोने के साथ मास्क पहनकर बाहर से ही करनी पड़ेगी आराधना
मंगाए जा रहे 10 हजार से अधिक मास्क
एनआईटी-1 नंबर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया के अनुसार नवरात्र में इस बार मंदिर में भीड़ नहीं होने दी जाएगी। भक्त बाहर से ही माता को नमन कर सकेंगे। कोई मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसके लिए मुख्य द्वार पर लोहे की जाली लगाई जा रही रही है।
आज का पंचांग
तिथि संवत् : चैत्र, कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, रविवार प्रात: 10:09 तक रहेगी। विक्रम संवत् 2076, शाके 1942, हिजरी 1441, मुस्लिम माह रजब-उल-मुरज्जब, तारीख 26, सूर्य उत्तरायण, बसंत ऋतु, 22 मार्च।
िफल्म पहेली : 886
1
इनामी फिल्म पहेली : 886
बाएं से दाएं
1. सलमान खान, तब्बू, डैनी, जेनीलिया डिसूजा की सोहैल खान निर्देशित फिल्म (2,1)
3. ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा, ऐश्वर्या राय, बिपाशा बसु की फिल्म (2,1)
5. शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, अभय देओल की आनंद राय िनर्देशित फिल्म (2)
6. फिल्म ‘एक महल हो सपनों का’ में शर्मिला के आलवा दूसरी सहनायिका कौन थी? (2)
8. समीर केविन रॉय, सिद्धार्थ के. एस, हार्दिक शा, कनिका बत्रा की साद खान निर्देशित फिल्म (3)
10. फिल्म ‘बादशाह’ में मुख्यमंत्री गायत्री बच्चन की भूमिका किसने की है? (2)
11. फिल्म ‘जय हो’ में रिया अग्निहोत्री की भूमिका किसने की है (2)
12. सलमान खान, अनिल कपूर, जायेद खान, कैटरीना कैफ की ‘तू मेरी दोस्त है’ गीत वाली फिल्म (4)
16. अजय देवगन, करीना, अमोल गुप्ते, दयानंद, अनुपम खेर की फिल्म (3,3)
17. फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में ‘बीरो’ की भूमिका किसने की है (3)
19. निर्माता-निर्देशक रणधीर कपूर की इस फिल्म में संगीत रवींद्र जैन का था (2)
20. अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, शिल्पा शेट्टी, ईशा देओल, जायेद खान की फिल्म (2)
22. सलमान, जैकलीन, रणदीप हुडा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म (2)
23. यश चोपड़ा की किस फिल्म में अमित, शोभा, चांदनी, डा. वी.के.आनंद मुख्य किरदार थे? (4)
26. फरदीन खान, करीना कपूर की “जिया मैं जिया” गीत वाली फिल्म (2)
28. सलमान, जरीन खान, मिथुन चक्रवर्ती, सोहैल खान, जैकी की फिल्म (2)
29. शबाना आजमी, कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल, राज किरण की महेश भट्ट निर्देशित फिल्म (2)
30. आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, अनिल कपूर कुणाल खेमू की मोहित सूरी निर्देशित फिल्म (3)
ऊपर से नीचे
1. शत्रुघ्न, लीना चंदावरकर की “मेरा क्या कहना” गीत वाली फिल्म (2)
2. आमिर, ओमपुरी, नसीरुद्दीन, दीप्ति की केतन मेहता निर्देशित फिल्म (2)
4. अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट की ‘लोचा-ए-उल्फत’ गीत वाली फिल्म (1, 2)
5. 1987 की फिल्म ‘डाकू हसीना’ में शीर्षक डाकू हसीना कौन बनी थी (3)
7. मिथुन चक्रवर्ती, पूजा भट्ट, सोनाली बेंद्रे की “तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं” गीत वाली फिल्म (3)
9. अमिताभ, फरदीन खान, करीना, ओम पुरी, अमरीश पुरी की फिल्म (2)
12. अजय देवगन, अभिषेक, रानी मुखर्जी, विवेक ओबेरॉय, करीना, ईशा देओल की मनिर|म निर्देशित फिल्म (2)
13. शाहरुख खान, अर्जुन रामपाल, करीना, प्रियंका, संजय दत्त की फिल्म (1,2)
14. अजय देवगन, काजल अग्रवाल, प्रकाश राज की ‘साथिया, पगले से दिल ने ये क्या किया’ गीत वाली फिल्म (3)
15. देव आनंद, नूतन की ‘हम तो जानी प्यार करेगा’ गीत वाली फिल्म (3)
17. नसीरुद्दीन शाह, आहना कुमराह, श्रुति व्यास, पूजा प्रधान, निवेदिता भट्टायार्य की फिल्म (2,1)
18. जॉन अब्राहम, बिपासा बसु, प्रियांशु चटर्जी की “प्यार का खुमार” गीत वाली फिल्म (4)
21. शर्मन जोशी, तुषार, राजपाल यादव, कुणाल खेमू, तनुश्री की फिल्म (2)
22. दिलीप कुमार, रेखा, मुकुल देव, ममता कुलकर्णी की उमेश मेहरा निर्देशित फिल्म (2)
23. राजेश तैलंग, तन्निष्ठा चटर्जी, अनुराग अरोड़ा, शोभा शर्मा जस्सी, गीता अग्रवाल, अमिताभ, मुकेश छाबड़ा, खुशी माथुर और इरफान फिल्म (3)
24. किरण झंजानी, तारा शर्मा, नवनीत कौर की ‘प्यार तुमको ही किया है’ गीत वाली फिल्म (3)
25. संजीव कुमार, नूतन, महमूद की ‘जयकारा शेरांवाली दा’ गीत वाली फिल्म (2)
27. मिथुन चक्रवर्ती, अजय देवगन, आदित्य पंचोली, रंभा की रामा राव तातिनेनी निर्देशित फिल्म (2)
} अस्पतालों में मास्क की कमी
फिरोजपुर झिरका | जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में मास्क और सेनिटाइजर कमी की कर्मचारियों को झेलनी पड़ रही है। अस्पताल के कई कर्मचारियों ने नाम नहीं लिखने की शर्त पर बताया कि मास्क के लिए घूमते कई दिन हो गए हैं, अब सोमवार को मास्क देने का आश्वासन दिया गया है। अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए भी मास्क की सुविधा नहीं मिल पा रही है, जिससे मरीजों के तीमारदारों में जिला स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार के खिलाफ नाराजगी है। क्षयरोग से पीड़ित सोहराब, साबिर ने बताया कि सरकारी अस्पताल मांडीखेड़ा में मास्क लेने के लिए गए थे। जिला के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि मास्क व सेनिटाइजर की कमी नहीं है। स्टॉक मंगवाया गया है अभी भी पर्याप्त मात्रा में स्टॉक अस्पताल में रखा हुआ है।
}औद्योगिक क्षेत्र पर दें ध्यान
गुड़गांव | श्रमिक संगठन एटक के जिला महासचिव अनिल पंवार ने कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत हजारों श्रमिकों के जीवन को लेकर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि केंद्र व राज्य सरकार कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुझाव व कार्रवाई के आदेश दे रही है। यहां तक कि देश व प्रदेशों में धारा 144 भी लगा दी गई है, लेकिन औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत हजारों श्रमिकों की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। ये श्रमिक नियमित रुप से अपनी ड्यूटी पर जाकर कार्य कर रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में एक जगह हजारों श्रमिकों का एकत्रित होना उनके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है।
मेवात विकास सभा पर लगाए संगीन आरोप
हाजी सिरदार खां ने मेवात विकास सभा पर संगीन आरोप लगाते हुए बताया कि कि इस संस्था ने धरना बंद करके लोगों के जज्बात से खिलवाड़ की है, लोग माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय सालाहेड़ी का धरना भी बेनतीजा हटाया गया था स्कूल का निर्माण आज तक आरंभ नहीं हुआ। वहीं इस धरने में शामिल लोगों का कहना है कि उन्हें अपनी अावाज उठाने के लिए किसी भी तरह के मंच या फिर आयोजकों की जरूरत नहीं है। वह अपनी आवाज उठाना जानते हैं। अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए ही उन्होंने यह धरना जारी रखने का फैसला लिया है और जब तक कानून को लेकर सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तब तक वह अपना धरना खत्म नहीं करेंगे। चाहे उन्हें किसी संस्था का साथ मिले या न मिले। यही वजह है इस धरने को लेकर लोगों में फूट देखने को मिल रही है। मौके पर हाजी सिरदार खान, हाजी हारून खां, साबिर जलालपुर, मुबारिक अटेरना, वाजिद राजाका, मौलाना मोहम्मद हसन झिमरावट, मौलाना मुबारिक मांडीखेड़ा, रियाजुद्दीन मेव, सरवर एफ मायो नगीना, मौलवी इमरान जैताका, साबिर इमामनगर व अन्य लोग शामिल रहे।
साईं सेवा फाउण्डेशन ने निराश्रितों के लिए उपलब्ध कराई राशन सामग्री
भास्कर न्यूज | गुड़गांव
कोरोना वायरस को लेकर सभी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। निराश्रित आश्रम के संचालकों के समक्ष भी कोरोना को लेकर काफी समस्याएं आ खड़ी हुई हैं। साईं सेवा फाउण्डेशन के अध्यक्ष रवि बंसल ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर संस्था जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क व सेनिटाइजर का निशुल्क वितरण कर आम लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। निराश्रित लोगों के लिए चलाए जा रहे देवो संस्थान से उन्हें सूचना मिली कि कोरोना वायरस के चलते आश्रम में पर्याप्त सहायता नहीं पहुंच पा रही है, जिससे आश्रम में रह रहे निराश्रित लोगों को भोजन आदि की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
नियमित रूप से मेडिटेशन किया जाए तो कोरोना वायरस से लड़ने की बढ़ेगी क्षमता: बीके सुशांत
भास्कर न्यूज | गुड़गांव
धार्मिक संस्था ब्रह्मकुमारीज भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से बड़ी गंभीर दिखाई दे रही है। संस्था के एनसीआर प्रभारी बीके सुशांत ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। इन प्रयासों में स्वच्छता बहुत जरूरी है। अपने आस-पास के क्षेत्रों में सफाई रखनी होगी, ताकि किसी प्रकार के कीटाणु पैदा न हो सकें।
उनका कहना है कि यदि थोड़े समय भी प्रतिदिन नियमित रूप से मेडिटेशन किया जाए तो इससे जहां सकारात्मकता की भावना आएगी, वहीं कोरोना वायरस से लड़ने की क्षमता भी बढ़ेगी। उनका यह भी कहना है कि कभी भी अपने जीवन में नकारात्मकता को पनपने न दें। यह जहां स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, वहीं जीवन का ताना-बाना भी छिन्न-भिन्न कर देता है।
#जानवर फ्रेंड्स हैं फूड नहीं
आईएमटी में किसानों के धरने में अब भीड़ इकट्ठा नहीं होगी
नवरात्र में शहर के प्रमुख वैष्णो देवी और काली मंदिर में माता के पास नहीं पहुंच सकेंगे श्रद्धालु
भास्कर न्यूज | फरीदाबाद
कोरोना वायरस का असर 25 मार्च से शुरू हो रहे नवरात्र पर भी पड़ेगा। पहली बार मंदिरों में भक्त नहीं घुस सकेंगे। माता के दर्शन बाहर गेट से ही करने पड़ेंगे। उन्हें बाहर ही पूजा-अर्चना भी करनी पड़ेगी। सभी मंदिरों में इसकी तैयारी की जा रही है। मंदिर के बाहर पूजा अर्चना की व्यवस्था की जा रही है। भीड़ को कम करने के लिए मुख्य द्वार पर बैरिकेड्स लगाए जाएंगे। मंदिर प्रबंधकों का कहना है कि नवरात्र के दौरान आने वाले सभी भक्तों का पहले बुखार जांचा जाएगा। अगर वह ठीक हैं तभी पूजा करने की अनुमति मिलेगी। यदि सर्दी, जुखाम, बुखार आदि है तो उसकी नो एंट्री रहेगी। उसे लौटा दिया जाएगा। श्रद्धालुओं को निर्धारित स्थान पर पूजा करने से पहले सेनेटाइजर से हाथ धोना होगा। उन्हें इसके बाद मास्क भी दिए जाएंगे। इसके अलावा नवरात्र में होने वाली माता की चौकी, भजन-कीर्तन, भंडारे आदि सभी स्थगित कर दिए गए हैं। एनआईटी-1 नंबर स्थित माता वैष्णो देवी और काली मंदिर शहर के प्रमुख मंदिर हंै। जहां नवरात्र में पूजा-अर्चना के लिए भारी भीड़ जुटती है। मंदिर प्रबंधकों के अनुसार विशेष अवसरों पर यहां भक्तों की भारी भीड़ जुटती है।
_photocaption_गुड़गांव |एक स्वयं सेवी संस्था ने जानवरों को बचाने के लिए खास पहल शुरू की है। इस पहल को संस्था ने वेगान इंडिया मूवमेंट का नाम दिया है। इसके तहत शहर में कई जगहों पर दीवारों पर स्ट्रीट आर्ट की गई है, जिसमें कई तरह के स्लोगन भी लिखे गए हैं। उदाहरण के लिए पृथ्वी बचाएं, जानवर बचाएं, जानवर फ्रेंड्स हैं फूड नहीं। पदाधिकारियों का कहना है कि गुड़गांव के अलावा इस तरह की मुहीम दिल्ली और अन्य राज्यों में चलाई जा रही है। *photocaption*
कोरोना को लेकर अन्य मंदिर भी तैयार
एनआईटी- 5 नंबर स्थित बांके बिहारी मंदिर, सेक्टर-16 स्थित कालीवाड़ी मंदिर, पल्ला, दीपावली एन्क्लेव स्थित दुर्गा मंदिर आदि में भी नवरात्र के दौरान कोरोना को लेकर विशेष तैयारी की जाएगी। मंदिर प्रबंधकों के अनुसार भीड़ को कम करने के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है।
आराधना }भक्तों को इस बार बाहर से ही करने पड़ेंगे मां के दर्शन, कीर्तन और भंडारे भी स्थगित
फरीदाबाद, एनआईटी-1 नंबर स्थित माता वैष्णो मंदिर।
आज जन्मे बच्चों के नामाक्षर व राशि
समय नक्षत्र चरण पाया राशि नामाक्षर
06:32 शतभिषा 2 ताम्र कुंभ सा
09:02 शतभिषा 3 ताम्र कुंभ सी
15:44 शतभिषा 4 ताम्र कुंभ सू
22:27 पूर्वाभाद्रपद 1 लोहा कुंभ से
05:10 पूर्वाभाद्रपद 2 लोहा कुंभ सो
{पंडित प्रो. विनोद शास्त्री
फिल्म पहेली 884 का हल**
फिल्म पहेली 884 के विजेता
इस फिल्म पहेली में अनेक पाठकों की उत्साहजनक भागीदारी रही। पाठकों ने फिल्म पहेली का हल भेजा है, अत: ड्रॉ द्वारा निकाले गए पांच भाग्यशाली विजेता हैं- {ज्योति नामदेव, भोपाल {संतरा यादव, जयपुर {िवमल राम मीणा, सांथा {हंसा गौरी, नई िदल्ली {मनजीत िसंह ईशर, मोहाली
फिल्म पहेली 884 के सभी विजेताओं को भास्कर की तरफ से २51 रुपए के चेक भिजवाए जा रहे हैं।
िफल्म पहेली क्रमांक-886
संपादक,  10, जेएलएन मार्ग जयपुर
इनामी फिल्म पहेली क्रमांक-886
नाम ...............................................................................
पता ......................................................................................................................................................................
पिन ...................... मोबाइल ..............................................
नियम एवं शर्त
{प्रतियोगिता में भास्कर परिवार के सदस्य भाग नहीं ले सकते।
{प्राप्त सही प्रविष्टियों में से लॉटरी से चयनित पांच विजेताओं को 251 रु. के पांच पुरस्कार दिए जाएंगे। विजेताओं को पुरस्कार राशि चैक द्वारा उनके दिए हुए पते पर भिजवाई जाएगी।
{आपकी प्रविष्टियां हमें दिनांक 04.04.2020 (शनिवार) तक प्राप्त हो जानी चाहिए।
{विजेताओं के नाम इस पहेली के हल के साथ दिनांक 05.04.2020 (रविवार) के अंक में प्रकाशित किए जाएंगे।
{अपनी प्रविष्टियां हमें ऊपर लिखे पते पर भेजें।
5
दा
न
6
जा
15
आ
श्कि
8
सा
र
फ
प
न
त
रा
28
ग
हा
27
सु
ना
म
26
टी
र
25
पा
24
ए
र
25
आं
दा
23
ने
24
म
श
22
का
त
र
22
स
21
आं
जू
21
दा
21
फु
वा
21
ला
र्म
र
20
ड
19
ली
फ्ता
र
फ्ता
18
र
18
वा
17
त
न्न
16
ज
ई
िम
म
14
खौ
12
म
13
न
श
12
फै
हो
चा
नी
11
स
ना
न
10
म
श
9
कै
9
र
8
लै
मि
न
7
शी
न
5
त
श्क
न
4
शा
3
ज
2
रा
3
ज
व
द्ध
1
यु
बा
हि
द्दा
ग
नी
र
29
चो
की
30
ज
की
र
फ्ता
31
र
31
र
ल
स्ती
व
30
जा
भद्रा प्रात: 10:09 से राित्र 11:20 तक, मंगल मकर में दोपहर 2:39, मास िशवराित्र, पंचक, वारूणी पर्व योग सूर्योदय से राित्र 10:09 तक।
राहुकाल:
सायं 4:30 से 6:00 तक रहेगा।
चौघड़िया मुहूर्त :
प्रात: 08:03 से 09:33 तक चर का चौघड़िया, प्रात: 09:33 से 12:34 तक लाभ व अमृत का, दोपहर 02:04 से 03:35 तक शुभ का चौघड़िया रहेगा।
आज िवशेष :
चैत्र कृष्ण त्रयोदशी को शतभिषा नक्षत्र होने पर वारुणी योग होता है। इस योग में गंगादि तीर्थों में स्नान, दान और उपवासादि करने से िजतना पुण्य सूर्यग्रहण में दानािद का होता है उसके समान फल िमलता है।
सूर्योदय कालीन नक्षत्र :
शतभिषा नक्षत्र राित्र 10:27 तक, इसके बाद पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। साध्य योग दोपहर 01:02 तक, इसके बाद शुभ योग रहेगा। वणिज करण प्रात: 10:09 तक, इसके बाद िवष्टि करण रहेगा।
ग्रह विचार (प्रात: 05:30):
सूर्य-मीन, चंद्र-कुंभ, मंगल-धनु, बुध-कुंभ, गुरु-धनु, शुक्र-मेष, शनि-मकर, राहु-मिथुन, केतु-धनु राशि में स्थित हैं।
दिशाशूल : पश्चिम दिशा:
यदि जरूरी हो तो चॉकलेट खाकर यात्रा कर सकते हैं।
शुभाशुभ ज्ञानम् :
भद्रा प्रात: 10:09 से राित्र 11:20 तक, मंगल मकर में दोपहर 2:39, मास िशवराित्र, पंचक, वारूणी पर्व योग सूर्योदय से राित्र 10:09 तक।
30
31
29
34
28
27
33
32
26
25
30
24
23
28
27
22
21
20
19
25
16
20
18
17
21
21
17
18
15
15
14
13
12
11
12
10
9
9
9
8
7
7
6
5
5
4
3
3
2
फिरोजपुर झिरका. सीएए कानून के खिलाफ धरने पर 52वें दिन बैठे लोग।
...इधर श्रमिक व स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं मिल रही सुविधा
जनता कर्फ्यू में सभी करें सहयोग, जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
नूंह | जिला नूहं डीसी पंकज ने कहा कि नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के बचाव बारे जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। लोगों को कोरोना वायरस से सावधान रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि इस विषय को लेकर सभी जागरूक रहें। किसी भी व्यक्ति को यदि संभावित लक्षण दिखाई देते हैं तो वे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में चैकअप अवश्य करवाएं। इस विषय को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानियां व संयम बरतने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर प्रयास जारी है। आमजन को भी चाहिए कि वे प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रबंधों में अपना भरपूर सहयोग दें और जारी एडवाइजरी को अमलीजामा पहनाने में मदद करें। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य संबंधी एडवाइजरी जारी कर दी गई है उसमें निहित निर्देशों की अनुपालना आवश्यक है। एहतियात के तौर पर स्कूल, काॅलेज, शिक्षण संस्थान, सिनेमा हाॅल, मॉल आदि को बंद करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
कोरोना पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस द्वारा रखी जा रही है विशेष नजर: डीसी
} नगीना पुलिस थाना के एसएचओ शमसुद्दीन व अन्य अधिकारी पहुंचे थे
भास्कर न्यूज | फिरोजपुर झिरका
मेवात विकास सभा के पदाधिकारियों द्वारा गुरुवार को धरना समाप्त करने के ऐलान से नाराज लोगों ने शुक्रवार और शनिवार को एकजुट होकर बड़कली चौक पर नागरिक संशोधन कानून, एनपीआर एवं एनआरसी के विरुद्ध धरना जारी रखा। लोगों का कहना है कि चाहे कोई भी संगठन या संस्था हमारे साथ रहे या न रहे, लेकिन हम अपनी मांगों के लिए अपना विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
नगीना पुलिस थाना के एसएचओ शमसुद्दीन व अन्य अधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर मेवात आरटीआई मंच व जिला जमीयत उलेमा के तीन पदाधिकारियों से बात की और 31 मार्च तक धरना रद्द करने की मांग की। बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई। जमीयत उलेमा के महासचिव मौलाना साबिर कासमी, समाजसेवी हाजी सिरदार खां व राजुद्दीन मेव ने पुलिस अधिकारी को आश्वासन दिया कि धरने पर लोगों के लिए सेनीटाइजर, साबुन और मास्क उपलब्ध कराए गए हैं।
गुड़गांव. लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते संस्था के सदस्य
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QBohOd
via IFTTT