फ्रंटलाइन हेल्थ टीम... अाइसाेलेशन वार्ड के इंचार्ज डॉ. अजय चुघ ने बताया- दिनभर फ्लू के खतरे के बीच रहकर कैसे खुद को संक्रमण से बचाते हैं


हिसार | कोरोना वायरस ग्रस्त रोगियों की पहचान करने के लिए फ्रंट लाइन हेल्थ टीम 24 घंटे अलर्ट है। ये टीमें फ्लू क्लीनिक, ओपीडी और आइसोलेशन वार्ड में सेवाएं देती हैं। सैकड़ों लोग खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर स्वास्थ्य जांच के लिए फ्लू क्लीनिक और ओपीडी में पहुंच रहे हैं खांसी व जुकाम होने पर कई लोगों को खुद के बीमार होने का अंदेशा भी रहता है। इनमें इक्का-दुक्का कोई केस सामने आता है, जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री व लक्षण उसका वायरस संदिग्ध होना दर्शाते हैं। इन्हें आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करते हैं। ऐसे में फ्रंट लाइन टीम लगातार संक्रमण के खतरे से घिरी रहती है। खुद को संक्रमण से बचाने के लिए कुछ सावधानियां बरत रहे हैं। एक तो हैवी नाश्ता करके आते हैं। हाई प्रोटीन डाइट लेते हैं। इसके अलावा इम्युनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी का सेवन करते हैं। एक बार मास्क पहन लिया फिर ड्यूटी खत्म होने के बाद उतारते हैं। जब तक मास्क लगा हो, कुछ भी खाते-पीते नहीं है। अगर मास्क को छेड़ते हैं या उतारते हैं तो हाथों को तुरंत सेनिटाइज करना पड़ता है। इसके यूज के बाद डिस्पोज ऑफ करते हैं। घड़ी सहित कोई गहने नहीं पहन रहे, क्योंकि इन पर वायरस रहता है जोकि संक्रमित कर सकता है। घर जाकर बच्चों और बुजुर्गों से मिलने से पूर्व नहाते हैं।

अजय चुघ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Adampur News - haryana news frontline health team dr ajay chugh in charge of the isisellation ward told how to protect yourself from infection by staying in the danger of flu throughout the day


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/398xq7k
via IFTTT