सीएचसी में घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप, एक्सईएन ने रुकवाया काम


आदमपुर खंड के गांव सीसवाल के सीएचसी में चल रहे भवन व रिहायशी क्वार्टरों के निर्माण कार्य में निम्न स्तर की निर्माण सामग्री के प्रयोग की ग्रामीणों की शिकायत पर शनिवार को निगरानी कमेटी आदमपुर की टीम ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

सीएचसी में निरीक्षण के लिए पहुंचे आदमपुर निगरानी कमेटी अध्यक्ष मुनीष ऐलावादी व सुभाष जैन ने पाया कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य में मिट्टी युक्त बजरी का उपयोग किया जा रहा है, वहीं ईंटें भी निम्न दर्जें की लगाई जा रही है। जिस पर निगरानी कमेटी के सदस्यों ने काम बंद करवाकर इसकी जानकारी पीडब्लूडी बीएंडआर के एक्सईएन विशाल कुमार को दी। जिस पर उन्होंने कहा कि वे मौके का निरीक्षण निर्माण की जांच करवाएंगे। इससे पूर्व निगरानी कमेटी को दी शिकायत में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजेश कुमार ने बताया कि गांव के सीएचसी में चल रहे निर्माण कार्य में अधिकारियों के निरीक्षण के अभाव में मिट्टी युक्त बजरी का उपयोग किया जा रहा है एवं ईंटें भी निम्न दर्जें की लगाई जा रही है। राजेश कुमार ने बताया कि निर्माण के उपयोग में ली जा रही सामग्री के मापदंडों को पूरी तरह ताक पर रखकर संबंधित ठेकेदार द्वारा सीएचसी भवन का निर्माण किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xiO9aQ
via IFTTT