कोरोना वायरस : स्वास्थ्य टीमों ने कैंप लगाकर किया अवेयर सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर छिड़की दवाई


सिवानी मंडी में कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। विभाग की एक टीम ने शनिवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. हरेंद्र के नेतृत्व में शहर के सभी सरकारी कार्यालयों, बैंकों और सार्वजनिक स्थानों में दवा का छिड़काव कर लोगों को इस बीमारी से बचाव के तरीके भी बताए। उन्होंने लोगों से नियमित रूप से अपने हाथ व घर और आसपास की साफ-सफाई भी रखने की अपील की।

टीम के साथ आए डॉ. हरेंद्र ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित स्थान अथवा विदेश से पिछले 14 दिनों में यात्रा करके आया है तो उसकी सूचना तुरंत सरकारी अस्पताल या टोल फ्री नंबर 7027847102 व 108 पर जरूर दें। इस मौके पर फार्मासिस्ट दयानंद मुआल ने भी लोगों को स्वास्थ्य से संबंधी जानकारी दी।

वहीं आदमपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान को सबका साथ मिल रहा है। हर वर्ग ने प्रधानमंत्री के आग्रह पर जनता कर्फ्यू को स्वीकार कर रविवार सुबह 7 से रात 9 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने का संकल्प लिया है। जन-जन को इससे जोड़ने के लिए भी कई लोग प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ढेरों पोस्ट की जा रही है। हर कोई कोरोना से बचाव, रोकथाम के लिए जनता कर्फ्यू को बेहतर प्रयास बता रहा है। शनिवार को मंडी आदमपुर ग्राम पंचायत, पुलिस विभाग, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुभाष जैन, जनसेवा समिति व विभिन्न संगठनों ने प्रधानमंत्री के रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के आह्वान का समर्थन करने निर्णय किया है। सरपंच सुभाष अग्रवाल द्वारा 22 मार्च को आदमपुर को पूर्ण बंद रखने की अपील की गई है। पंचायत को उम्मीद है कि इस अपील का बहुत असर होगा। वहीं आदमपुर थाना में तैनात उपनिरीक्षक हरीश चंद्र व कर्मबीर ने आमजन मानस से अपील करते हुए कहा कि कोरोना रोग के खिलाफ लड़ी जा रही देशव्यापी लड़ाई में सभी नागरिक मन से सहयोग करें।

उकलाना में विभिन्न संगठनों ने की कर्फ्यू के पालन की अपील

उकलाना मंडी। विभिन्न संगठनों ने लोगों से रविवार को जनता कर्फ्यू की पालना के लिए अपील की गई। इसके साथ ही उकलाना पुलिस व नगर पालिका की ओर से मुनादी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। नगरपालिका के स्टाफ को सेफ्टी किट वितरित किए गए। उकलाना थाना एसएचओ इंस्पेक्टर हवासिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से विभिन्न संगठनों और लोगों से जनता कर्फ्यू के पालना की अपील की जा रही है।

लोगांे ने जनता कर्फ्यू को लेकर शुरू की मुनादी


सिवानी मंडी| कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कफ्र्यू को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोग भी अब आगे आने लगे है।

शनिवार को जिला पार्षद व एडवोकेट ओमप्रकाश श्योराण व पूर्व पार्षद सुभाष जोधकरण ने एक निजी कार पर माइक लगाकर शहर व गांवों में 22 मार्च को प्रधानमंत्री के जनता कफ्र्यू को सफल बनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि अगर इस वायरस को हराना है तो हमें एक दिन के लिए सारा काम छोड़कर घर पर रहना होगा। इससे जहां हम सुरक्षित रहेंगे वहीं अन्य लोग भी सुरक्षित रहेंगे।

मिण्डा अस्पताल की टीम ने बांटे मास्क

मंडी आदमपुर सिटी| गांव बगला में मिंडा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित एसएल मिंडा मेमोरियल अस्पताल द्वारा लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के प्रति जागरूक करने के लिए आदमपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया एवं लोगों में मास्क वितरीत किए गए। इस दौरान अस्पताल के मुख्य प्रबंधक रोहित सांगवान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को विश्व महामारी घोषित किया गया है, उससे बचने के लिए साबुन से हाथ धोये या हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करे। भीड़-भाड वाले स्थानों पर एकत्रित न हो, जुकाम व खांसी आने पर रूमाल व टिशु पेपर का प्रयोग करें।

मास्क की कालाबाजरी पर होगी कार्रवाई : डिप्टी सीएमओ **

सिवानी मंडी: शहर में मुनादी करते हुए स्थानीय लोग।

मेडिकल स्टोर संचालाकों के साथ बैठक करते डिप्टी सीएमओ डॉ. हरेंद्र।


सिवानी मंडी| कोरोना वायरस के बाद शहर में मेडिकल शॉप पर मास्क की मार मारी और इसकी कालाबाजारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए है। अब जल्द ही शहर में मास्क की खेप विभाग की मदद से मेडिकल शॉप पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसमें अगर कोई भी मेडिकल संचालक मास्क की दस रुपये से अधिक कीमत वसूलता हुआ पाया गया तो विभाग उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। शहर की कुछ दुकानों पर मास्क के 40 से 50 रुपये वसूले जा रहे थे।

शनिवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. हरेंद्र ने शहर व आसपास के गांवों के मेडिकल स्टोर के संचालकों की एक बैठक ली। मेडिकल स्टोर संचालकों के मुताबिक किसी भी मेडिकल स्टोर पर एक भी मास्क नहीं है। रोजाना सैकडों की संख्या में लोग मास्क लेने के लिए मेडिकल स्टोरों पर पहुंच रहे है लेकिन दुकानों में नहीं होने की वजह से वे खाली हाथ लौट रहे है।

इसी बीच विभाग को इसकी कालाबाजारी की शिकायत मिली तो डिप्टी सीएमओ डॉ हरेंद्र ने तुरंत प्रभाव से सभी मेडिकल स्टोर संचालकों की एक बैठक अस्पताल में बुलाई और उन्हें कड़े दिशा-निर्देश दिए। डॉ. हरेंद्र ने कहा कि पूरे देश में वायरस को लेकर लोगों में भय का माहौल बना हुआ है ऐसे में हमारा भी यह दायित्व बनता है कि हम अपने ही देशवासियों से पैसा कमाने की बजाय उन्हें संकट से उबारने में मदद करें। उन्होंने इस दौरान मेडिकल संचालकों को जल्द ही भिवानी से मास्क दिलवाने का भरोसा दिलाया साथ ही हिदायत भी दी कि अगर किसी भी मेडिकल संचालक ने मास्क और अन्य सामग्री निर्धारित शुल्क से अधिक रुपयों में बेची तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मेडिकल स्टोर संचालकों ने विभाग के अधिकारियों को भरोसा दिलाया है कि वे निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क नहीं वसूल करेंगे। बैठक के बाद डिप्टी सीएमओ ने बार एसोसिएशन के अलावा कई संगठनों के साथ बैठक कर उन्हें भी इस बारे में लोगों को जागरूक करने की
अपील की।

नगर में मुनादी करने व लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना होते नगरपालिका उकलाना की टीम के सदस्य।

सिवानी मंडी में कोरोना से निपटने के लिए छिड़काव करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य।

लोगों को मास्क वितरीत करते अस्पताल प्रबंधन की टीम।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Adampur News - haryana news corona virus health teams set up camp aware sprinkles medicines in government offices and public places
Adampur News - haryana news corona virus health teams set up camp aware sprinkles medicines in government offices and public places
Adampur News - haryana news corona virus health teams set up camp aware sprinkles medicines in government offices and public places
Adampur News - haryana news corona virus health teams set up camp aware sprinkles medicines in government offices and public places
Adampur News - haryana news corona virus health teams set up camp aware sprinkles medicines in government offices and public places


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UdarUt
via IFTTT