हिसार | भगवान परशुराम जन सेवा समिति के संस्थापक योगेन्द्र शर्मा ने कहा है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए समिति के न्यू ऋषि नगर स्थित कार्यालय में संचालित वाचनालय को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। कार्यालय भी केवल जरूरी कार्यों के लिए रोज प्रात: 10 से 11 बजे तक ही खोला जाएगा। केंद्र व प्रदेश की सरकारें महामारी को खत्म करने की दिशा में कड़े प्रयास कर रही है। ऐसी स्थिति में सभी का कर्तव्य है कि अपना पूर्ण योगदान दें। अनावश्यक अफवाहों से खुद भी बचें और दूसरे लोगों को भी सचेत करें। कुछ लोग अनावश्यक भ्रम फैलाकर भय का माहौल पैदा कर रहे हैं। जिससे आवश्यक वस्तुओं के दामाें में बढ़ोतरी के साथ कालाबाजारी करने वाले लोगों को मदद मिल रही है। समिति संस्थापक योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए कुछ सावधानियां बरतें। इनमें मुख्य रुप से बार-बार साबुन या सेनिटाइजर से हाथ धोएं। खांसी व जुकाम के रोगी मुंह को रुमाल या मास्क पहनकर रखें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UbRami
via IFTTT