‘हमारा प्यार-हिसार’ की टीम ने बस अड्डे पर चलाया सफाई अभियान


हिसार | कोरोना वायरस से बचाव के लिए ‘हमारा प्यार-हिसार’ की टीम ने शनिवार रात को बस अड्डे के मुख्य परिसर को विशेष मशीन द्वारा कीटाणुरहित बनाया। टिकट काउंटरों व यात्रियों के लिए यहाँ लगाए गए बेंच व कुर्सियों आदि को मशीन की मदद से साफ किया गया। जिंदल समूह की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल ने पिछले दिनों ग्रुप को सफ़ाई अभियान के लिए यह मशीन भेंट की थी। यह मशीन भाप को प्रेशर के साथ छोड़ती है, जिससे कोई भी सतह कीटाणु मुक्त हो जाती है। अभियान में विशाल अग्रवाल, नीरज बजाज, जितेन्द्र बंसल, गगन मेहता, सुशील खरींटा, साहिल सिंगल दीपक पुनिया, मोहित राणा शामिल हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WwNrB4
via IFTTT