नप ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से अस्पताल व रेलवे स्टेशन को किया सेनिटाइज्ड


एंबुलेंस पर दवा का िछड़काव करती नप टीम।

कुरुक्षेत्र | नगर परिषद थानेसर के सेनिटेशन विभाग ने रविवार को छुट्टी के बावजूद फायर कर्मियों के साथ मिलकर शहर को सेनिटाइज्ड करने की मुहिम चलाई। साथ ही रविवार को भी शहर के मुख्य मार्गों से गंदगी के ढेर टीम ने उठवाए। नप के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर रूपरविंद्र बिश्नोई, सेनेटरी इंस्पेक्टर संजय कुमार के साथ अजय कुमार और फायर विभाग से विनोद, सहदेव और शेरपाल की टीम रविवार सुबह दस बजे से दिन छिपने तक शहर के सार्वजनिक स्थानों, पर फायर की गाड़ी से दवा का छिड़काव किया। रूपरविंद्र बिश्नोई ने बताया टीम ने नप कार्यालय से अभियान की शुरूआत की थी । इसके बाद पिपली से लेकर थर्ड गेट तक सभी चौक-चोराहों, नए बस स्टैंड, पुराने बस स्टैंड, गुरुद्वारे के प्रवेश द्वार, छोटा रेलवे स्टेशन, बड़ा रेलवे स्टेशन, सिविल अस्पताल की दोनों बिल्डिंग सहित एंबुलेंस तक पर दवा का छिड़काव कर सेनिटाइज किया। नप ईओ बीएन भारती ने कहा शहर को सेनिटाइज्ड करने के अलावा मुख्य मार्गों से गंदगी की सफाई भी कई टीम लगवाकर की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kurukshetra News - haryana news nap sanitized hospital and railway station with fire brigade vehicles


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WAcPGc
via IFTTT