नपा ने शहर में करवाया सेनिटाइजर स्प्रे


लाडवा नपा प्रशासन ने रविवार शाम को पूरे शहर की बंद पड़ी सभी दुकानों पर सेनिटाइजर का स्प्रे करवाया। लाडवा नगर पालिका प्रधान साक्षी खुराना ने कहा कि इस समय देश के अंदर कोरोना वायरस महामारी फैली हुई है। इसके चलते रविवार को प्रधानमंत्री की अपील के अनुसार पूरे लाडवा शहर के लोगों ने अपना कारोबार बंद रखा और पूरा दिन अपने घरों में रहे। उन्होंने बताया कि शाम को प्रशासन की ओर से बंद पड़ी दुकानों के आगे सेनेटाइजर का स्प्रे करवाया गया । साक्षी खुराना ने लाडवा शहर के लोगों से अपने आसपास सफाई रखने और मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की।

लाडवा के हिनौरी चौक के पास बंद पड़ी दुकानों के आगे सेनिटाइजर का सप्रे करते नपा कर्मचारी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ladwa News - haryana news napa gets sanitizer spray done in the city


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bndL4L
via IFTTT