जनता कर्फ्यू के चलते शहर के सभी मंदिरों के दरवाजे रहे बंद


जनता कर्फ्यू के चलते रविवार को शहर के सभी मंदिरों, गुरुद्वारों और धर्मशालाओं के दरवाजे बंद रहे। रविवार के दिन शहर के नगर खेड़े पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं लेकिन इस बार खेड़ा मंदिर के दरवाजे भी बंद रहे। खेड़ा मंदिर के बाहर कोरोना वायरस से बचने के उपाय की सूचना भी लगी हुई थी। रविवार को लाडवा का नगर खेड़ा, माता बाला सुंदरी मंदिर, महावीर खेड़ा मंदिर, प्राचीन हनुमान मंदिर, माता शाकुंभरी मंदिर, दुखभजंन मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, रविदास मंदिर, महर्षि वाल्मीकि मंदिर सहित गुरुद्वारे भी बंद रहे। सभी मंदिरों के संचालकों व पुजारियों ने मंदिरों के बाहर सूचना लगाई हुई है कि 31 मार्च तक कोरोना वायरस महामारी के चलते मंदिरों के दरवाजे बंद रहेंगे। वहीं श्रद्धालुओं से अपने-अपने घरों में रहकर पूजा करने की अपील की गई।

{31 मार्च तक कोरोना वायरस महामारी के चलते बंद रहेंगे दरवाजे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bfFmFd
via IFTTT