चोरों ने बंद मकान से चुराए एक लाख के जेवर व 40 हजार की नकदी


लाडवा | शनिवार रात को लाडवा के विकास नगर में एक बंद पड़े मकान में चोरों ने छत के रास्ते से मकान में दाखिल होकर एक लाख रुपए के सोने, चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपए की नकदी और पीतल के बर्तन चुरा लिए जिसकी शिकायत मकान मालिक ने लाडवा थाना में दर्ज करवा दी है। विकास नगर में रहने वाले गोपाल कश्यप ने बताया कि शनिवार रात को 10 बजे वह अपने रिश्तेदार को लेने के लिए अम्बाला गया हुआ था। जब रात को लगभग 3 बजे अपने रिश्तेदार के साथ वापस घर आया तो उसने देखा कि उसके मकान में ऊपर की तरफ बने कमरों के ताले टूटे पड़े हैं। अलमारियों का सामान भी बिखरा हआ था। उन्होंने बताया कि चोर उनके घर से लगभग एक लाख रुपए के सोने, चांदी के जेवरात, 40 हजार रुपए की नकदी, पीतल के बर्तन सहित अन्य सामान चुराकर ले गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QT81Iz
via IFTTT