अब 10वीं की उत्तर पुस्तिका का घर से ही मूल्यांकन करेंगे शिक्षक, हरियाणा बोर्ड ने लिया फैसला

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कोरोनावायरस के चलते 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं को अध्यापकों से घर से ही मूल्यांकन करवाने का निर्णय लिया है। इसके तहत 11 अप्रैल को जिला शिक्षा अधिकारी की देखरेख में अध्यापक उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल उठाएंगे। 22 अप्रैल तक नंबरों का डाटा उत्तर पुस्तिकाओं के साथ जमा करवाना होगा। लॉकडाउन के चलते आवश्यक विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारियों के अलावा अन्य स्टॉफ सदस्यों को वर्क फरोम होम के आदेश जारी किए गए हैं।

लॉकडाउन में घर पर हैं अध्यापक अच्छे से होगा मूल्यांकन
लॉकडाउन के चलते अध्यापक घर में समय व्यतीत कर रहे हैं तो मूल्यांकन अच्छी प्रकार कर पाएंगे। इसक लिए जिन अधिकारी व विद्यालयों की ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें मैसेज के माध्यम से इस बारे में अवगत करवा दिया गया है। इतना ही नहीं बंडल ले जाने तथा जमा कराने के बाद अध्यापकों को निर्धारित फीस का भुगतान किया जाएगा तथा किसी अन्य स्थान पर स्टाफ की कमी होती है तो उसे भी पूरा करवाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xow0mK
via IFTTT