उपमंडल के गांव कुराड़ में जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष के दौरान चली गोली और तेजधार हथियारों से 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हुए चारों को उपचार के लिए कैथल अस्पताल ले जाया गया है। दोनों पक्षों के घायलों में श्रीकांत, सतीश, बजिंद्र व प्रहलाद शामिल हैं। जहां घायलों में दो की हालात गंभीरावस्था के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक एकड़ जमीन को लेकर चल रहा विवाद| ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से खेतिहर करीब 1 एकड़ जमीन को लेकर दो गुटों के बीच आपसी विवाद चला आ रहा था। मंगलवार को करीब दोपहर 12 बजे कुराड़ खेल स्टेडियम में कई राउंड गोली चलने की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि वहां पर चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल पड़े हुए मिले जिन्हें अन्य ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए कैथल के सरकारी ले जाया गया है।
थाना प्रभारी विलाशा राम व जांच अधिकारी कुलबीर सिंह ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते हुए झगड़े में 4 व्यक्ति श्रीकांत, सतीश, बजिंद्र व प्रहलाद घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल श्रीकांत व सतीश की गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि आगामी कार्रवाई के लिए झगड़े के कारणों की जांच की जा रही है तथा घायलों के बयान लेने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V9bYLx
via IFTTT