स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर करें फोन: डीसी

लॉकडाउन की अवधि अब तीन मई तक बढ़ गई है। अगर आपको घर बैठे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेना है तो प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करें। आपको तुरंत ही सहायता मिल जाएगी। डीसी सुजान सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान यदि किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य परामर्श लेना हो तो प्रदेश सरकार द्वारा टेली मेडिसन और स्वास्थ्य परामर्श हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की डॉक्टरी सहायता या टेली मेडिसन के लिए हेल्पलाइन नंबर 1075 तथा इसके साथ-साथ 85588-93911 पर संपर्क किया जा सकता है, जिसके तहत आईवीआर से कॉल कनेक्ट होने पर 3 नंबर दबाकर जनरल फीजिशियन, नाक, कान, गला, ऑर्थो यानी हड्डियों से संबंधित रोग, मनोचिकित्सा, आयुर्वेदिक व अन्य किसी भी प्रकार की बीमारी के लिए सीधे डॉक्टर से परामर्श किया जा सकता है।
डीसी सुजान सिंह ने बताया कि हम सभी को लॉकडाउन का पालन करना चाहिए।

व्यर्थ में ईधर-उधर बाहर नहीं निकलें। अगर किसी जरूरी कार्य से बाहर जाना है तो मुंह पर कपड़ा या मास्क लगाकर ही निकलें। अनेक धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ व्यक्ति कोरोना रिलीफ फंड में सहयोग कर रहे हैं। इसके साथ-साथ अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अपने वेतन का कुछ हिस्सा इस रिलीफ फंड के लिए दिया है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अपनी क्षमता के अनुसार रिलीफ फंड में दान दें ताकि इस महामारी को हम खत्म कर सकें। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को लगातार सेनिटाइज किया जा रहा है। इन दिनों पशुओं के चारे के लिए नगर परिषद द्वारा कार्य किया जा रहा है। हर रोज घूमकर जहां भी पशु दिखाई देते हैं, उन्हें चारा डालने का कार्य किया जा रहा है।

9234755902 खाता नंबर में डाल सकते हैं मदद राशि
हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में योगदान देने के लिए कोई भी व्यक्ति तथा सामाजिक व धार्मिक संस्था स्टेट बैंक आफ इंडिया के रिलीफ फंड खाता नंबर 9234755902 में धनराशि डाल सकते हैं। इस खाते का आईएफएससी कोड एसबीआईएन0001509 है। उन्होंने आह्वान किया कि इस संकट की घड़ी में सभी अपना योगदान कोरोना रिलीफ फंड में दें ताकि जरूरतमंदों के लिए और भी अधिक व्यापक प्रबंध किए जा सके।

जिले में इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें संपर्क
जिला में हेल्पलाइन नंबर 1950 पर 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है। डीसी ने बताया कि इसके साथ-साथ चिकित्सा संबंधित सहायता के लिए कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी के लिए 98963-17010, टोल फ्री नंबर 1075, अन्य बीमारियों के लिए 96460-71332 तथा एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर 108 पर संपर्क कर सकते हैं।

इसी प्रकार जरूरतमंदों के खाने की सहायता के लिए शहरी क्षेत्र में 97298-64035, 01746-234220, कलायत के लिए 94166-30078, गुहला के लिए 94163-42435, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 01746-234296, 98967-50084, कैथल व राजौंद खंड के लिए 90507-01774, कलायत, सीवन व गुहला खंड के लिए 97809-39812, पूंडरी व ढांड खंड के लिए 94160-73563 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कैथल कंट्रोल रूम नंबर 01746-224240 व सिटीजन हेल्पलाइन नंबर 99969-37500 तथा पुलिस कंट्रोल रूम नंबर-85699-85864 पर संपर्क कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
To get a health related consultation call the helpline number: DC


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VsnYGZ
via IFTTT