जिला पुलिस को 17 नई स्कूटी मिली हैं। सभी स्कूटी करनाल रेंज द्वारा भेजी गई हैं। एसपी शशांक कुमार सावन ने सभी स्कूटियों को थाना और चौकियों को अलॉट कर उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि स्कूटियों को अब ग्रामीण इलाकों में गश्त बढ़ाने और तंग गलियों तक पहुंचनें में प्रयोग किया जाएगा। वर्तमान में इनका उपयोग लॉकडाउन की पालना प्रभावी तरीके से करवाने के लिए किया जाएगा।
उन्होंने सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को आदेश दिए कि वे इन स्कूटियों के जरिए स्लम बस्तियों और दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच बढ़ाएं। लोगों को जागरूक करने के साथ ही घरों से बेवजह बाहर घूमने वालों पर भी नजर रखें। एसपी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को साफ सफाई रखने संबंधी जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
बता दें कि पुलिस विभाग को करीब दो महीने पहले 10 बोलेरो गाड़ियां भी मिली थी। पुलिस के पास इससे पहले खस्ताहाल जिप्सियां थी जो बहुत पुरानी हो चुकी थी। मौके पर लाइन प्रबंधक इंस्पेक्टर सतबीर सिंह, एमटीओ ईकबाल सिंह, टीएसआई सतपाल मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XzuGgT
via IFTTT