जैसा कि पहले ही चर्चाएं थी कि देश प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ेगा। पीएम ने मंगलवार सुबह साफ कर दिया कि तीन मई तक लॉक डाउन रहेगा। पहले चरण में कुरुक्षेत्र सेफजोन में रहा। अब प्रशासन अगले चरण में भी कुरुक्षेत्र को सेफ करने में जुट गया है। तीन मई तक लोग घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे।
बिना वजह बाहर मिले तो एफआईआर दर्ज होगी। अगले लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही प्रशासन ने जिले में व्यवस्थाएं भी बदली हैं। नई गाइडलाइन बुधवार को जारी होगी, लेकिन अब जिले में करियाना, सब्जी व दवा की दुकानों का समय भी बदला है। ये दुकानें सुबह छह से दोपहर दो बजे तक ही खुल सकेंगी। वहीं सिटी में हर वार्ड में प्रत्येक घर के लोगों के स्वास्थ्य की जांच का फैसला भी प्रशासन ने लिया है। मंगलवार को इसे लेकर डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने सिविल सर्जन व डिप्टी सिविल सर्जन एवं डॉक्टरों के साथ मीटिंग भी की। सेक्टर सात में युवक कोरोना निगेटिव मिला है, लेकिन सेक्टर सात में कंटेनमेंट जोन और आसपास बफरजोन अभी जारी रहेगा।
बाहर निकले तो एफआईआर
डीसी ने कहा कि लॉकडान के पहले चरण में जिला लोगों के सहयोग से कुरुक्षेत्र सेफ जोन में रहा है। इस स्थिति को बरकरार रखने के लिए आगे भी लोग सहयोग करें। जिले में 3 मई तक लॉकडाउन रखा जाएगा। इस दौरान कोई भी व्यक्ति बिना वजह घर से बाहर न निकले। जो भी आदेशों की अवहेलना करेगा, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
20 तक रहेगी सख्ती : गाइडलाइन का इंतजार
3 मई तक लोगों को लॉकडाउन की पालना करनी होगी। प्रशासन 20 अप्रैल तक पूरी सख्ती रखेगा। तक तक बिना पास कोई मूवमेंट नहीं कर सकेगा। बुधवार को सरकार से नई गाइडलाइन भी जारी हो सकती है। 20 अप्रैल के बाद इस गाइडलाइन के तहत व्यवस्था बनेगी। बेशक सेक्टर सात के युवक की कोरोना की रिपोर्ट सोमवार रात को निगेटिव मिल चुकी है, लेकिन एहतियात के चलते अभी सेक्टर सात में कंटेनमेंट जोन रहेगा। इस जोन में कुल 2483 घर हैं। करीब 9818 लोग रह रहे हैं। कंटेनमेंट जोन को दो भागों में बांटा गया है। इस जोन में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए 114 आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी वर्कर, 13 सुपरवाइजर की टीमें और 3 मेडिकल टीमें लगी हैं। मंगलवार तक आशा वर्कर ने 9800 लोगों की स्कैनिंग हो चुकी है। सुपरवाइजर टीम ने 1183 लोगों को चेकअप किया है। वहीं मेडिकल की टीमों ने 268 लोगों के स्वास्थ्य को जांचा।
18 घरों पर ताले, दस और लोगों के भेजे सैंपल
कंटेनमेंट जोन में 18 घरों पर ताले मिले। इस जोन में जिस व्यक्ति का सैम्पल दोबारा निगेटिव आया है, उसके सम्पर्क में आने वाले 33 लोगों की पहचान कर उनके सैंपल भेजे गए। वहीं 10 और लोगों के सैंपल भेजे हैं। डीसी के मुताबिक सेक्टर-7 और रतगल एरिया कवर हो चुका है।
हर घर पहुंचेंगी जांच को टीमें, बनेगा मेडिकल डाटा
अब बफर जोन में सेक्टर -8 और 9 और उसके बाद 4 और 5 सेक्टर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इस बफर जोन के बाद प्रशासन का प्रयास रहेगा कि थानेसर के सभी 31 वार्डों में हर व्यक्ति के स्वास्थ्य जांच की जाए। इससे लोगों का मेडिकल डाटा भी तैयार हो जाएगा जो कि भविष्य में भी काम आएगा। स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि रोजाना 250 सैंपल लें।
अस्पतालों और नर्सिंग होम में दवा की दुकानें 24 घंटे खुलेंगी : डीसी
डीसी ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के लिए समय बदला है। अब दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खोली जा सकेंगी। 15 अप्रैल से यह टाइमिंग लागू होगी। शहर के क्षेत्र में दूध वाली डेयरी में कार्य शाम के समय दुकान का शटर बंद करके होगा, लेकिन दूध बेचने का सामान्य पब्लिक के लिए कार्य सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक ही किया जा सकेगा। सभी एसडीएम और एसएचओ इन आदेशों की पालना कराएंगे। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अनुसार लॉकडाउन की अवधि में कृषि गतिविधियों, कृषि उपकरणों के स्पेयर पार्टस व रिपेयरिंग की दुकानों निर्धारित समय में खुलेंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3baT0Ka
via IFTTT