चीन की घुसपैठ पर सच को छिपा रही है मोदी सरकार, शैलजा ने उठाए सवाल-जब घुुसपैठ हुई नहीं तो हिंसक झड़प क्याें हुई

हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गलवान में चीन के साथ हुई लड़ाई में सच्चाई बताने से परहेज बरत रही है। सच क्या है, ये देशवासियों को पता होना चाहिए, मगर इसे छुपाया जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश में चलाए गए अभियान की शुक्रवार को नारनौल से शुरुआत करते हुए वे शहीद स्मारक सैनिक कल्याण बोर्ड में सुबह गलवान घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने आई थीं। वहां नमन करने, मोमबत्ती जलाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने इस सारे घटनाक्रम पर भाजपा सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नीति और संवेदनाहीन सरकार है। इस सारे मामले में विपक्ष को विश्वास में नहीं लिया जा रहा। ना ही देश को सत्य बताया जा रहा है।

एलएसी पर घुसपैठ की खबरें व जानकारी 5 मई को आई। इसका समाधान करने की बजाय स्थिति तेजी से बिगड़ी और 15-16 जून को वहां दोनों पक्षों की सेनाओं में हिंसक झड़प हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Modi government is hiding the truth on the incursion of China, Shailaja raised the question - when there was no penetration then what was the violent clash


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BGbncY
via IFTTT