लॉकडाउन चल रहा है। सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए घरों में ही रहे, लेकिन कई लोग स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे। बार-बार लॉकडाउन तोड़कर बाहर निकलते हैं। ऐसे लोगों पर अब पुलिस ने कड़ाई से कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। पहली बार पकड़े जाने वाले को चेतावनी देकर छोड़ा जाता है। दोबारा मिलने पर सीधे चालान थमाया जाता है। जिले में पहले की अपेक्षा लॉकडाउन में ज्यादा वाहन चालकों के चालान हुए। डीसी और एसपी की टीम खुद नजर रख रही है। इन प्रयासों के बावजूद इस लॉकडाउन कुछ लोग चुपके-चुपके घरों में सुरक्षित रहने की बजाय सडक़ों पर निकल रहे हैं।
लॉकडाउन की अवधि में 25 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक नाकों पर पुलिस ने 4406 चालान किए इनसे 20.69 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। इनमें से 3109 वाहन चालक जुर्माना भुगत चुके हैं। 1297 चालान ही पेंडिंग, जिनका अदालत के जरिए भुगतान होगा। डीसी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और लोग घरों में सुरक्षित रहें, इसे लेकर पुलिस की ओर से कॉलोनी से लेकर सेक्टरों में चेतावनी देकर सचेत किया जा रहा है। पुलिस लोगों से आग्रह कर रही है कि घरों में सुरक्षित रहें, बिना वजह घर से बाहर न निकलें। एसपी ने कहा कि सामान्य दिनों में 5 मार्च से लेकर 24 मार्च तक 3367 चालान किए गए। इनमें 1107 चालान सीसीटीवी चालान शामिल हैं। जबकि 2260 चालान नाकों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के हैं। सामान्य दिनों में पुलिस ने 15.94 लाख रुपये का जुर्माना किया। सीसीटीवी चालान में केवल 44 चालान का भुगतान हो पाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eqKTv8
via IFTTT