गेहूं सीजन सिर पर है, सरकारी खरीद को 5 दिन बचे हैं, जिलेभर की मंडियों के लिए एजेंसियां अलॉट कर दी गई हैं। जिलेभर की 22 मंडियों के हिसाब से ही एजेंसियां अलॉट की गई हैं। इस बार 238 खरीद केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन मंडी के हिसाब से ही एजेंसियां इनमें खरीद करेंगी। फूड सप्लाई, हैफेड और हरियाणा वेयर हाउस तीनों एजेंसी अलग-अलग दिन मंडियों में गेहूं खरीदेंगे। हालांकि बारना, चढूनी जाट्टान, नलवी यहां केवल एफसीआई ही गेहूं की खरीद करेगी। वहीं बारदाना भी कुरुक्षेत्र नई अनाज मंडी में तो कई ट्रक पहुंच चुके हैं, व्यापारी इसे भी सीजन शुरू होने से पहले वितरण की मांग कर रहा है, ताकि समय रहते किसान को बारदाना मिल सके और अनाज भंडारण में किसी तरह की परेशान न हो।
अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान बनारसीदास व नई अनाज मंडी के प्रधान अजमेर सिंह ढुल ने कहा 20 अप्रैल से सरकारी खरीद शुरू होनी है, तब तक जिले की 70 फीसदी गेहूं कट चुकी होगी, किसान इसे अपने स्तर पर भी भंडारण करे, इसके लिए समय रहते व्यापारी को बारदाना दिया जाए, ताकि वह किसान को दे सके, अगर किसान पर प्रति क्विंटल 50 रुपए बारदाने का बोझ पड़ा, तो किसान भंडारण में सहयोग नहीं करेगा। लिहाजा समय रहते सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं। साथ ही जिलेभर की मंडियों का 27 करोड़ रुपए भी अभी तक सरकार की तरफ बकाया है, उसका भी भुगतान किया जाए। डीएफएससी नरेंद्र सहरावत ने बताया मंडियों में समय रहते बारदाना भी आढ़तियों को उपलब्ध करवा दिया जाएगा, मंडी में किसी भी तरह की परेशानी आने दी जाएगी। उन्होंने तय योजना के तहत किसानों और आढ़तियों से सहयोग की अपील की।
किस मंडी में किस दिन, कौन सी एजेंसी खरीदेगी फसल
कुरुक्षेत्र अनाज मंडी इनमें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फूड सप्लाई की खरीद रहेगी। जबकि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को हैफेड की खरीद रहेगी। बोधनी खरीद केंद्र पर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को हैफेड और मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को वेयर हाउस खरीद करेगी। इस्माइलाबाद में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फूड सप्लाई और मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को हैफेड खरीद करेगी। वहीं लाडवा में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को वेयर हाउस और मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को हैफेड खरीद करेगी।
पिहोवा अनाज मंडी में भी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फूड सप्लाई और मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को हैफेड खरीद करेगी। पिपली मंडी में सोमवार व शनिवार को हैफेड और बुधवार व शुक्रवार को फूड सप्लाई और मंगलवार और गुरुवार को हरियाणा वेयर हाउस खरीद करेगी। शाहाबाद मंडी में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को हैफेड और मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को फूड सप्लाई खरीद करेगी। ठोल मंडी में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को हरियाणा वेयर हाउस और मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को फूड सप्लाई खरीद करेगी।
इन केंद्रों में अकेली एजेंसी ही करेंगी खरीद
अमीन, भौर सैंयदां, गुमथला गढू, कराह साहिब, नीमवाला, थाना इन सभी खरीद केंद्रों पर केवल फूड सप्लाई ही खरीद करेगी। वहीं अजराना कलां, बाबैन, किरमिच, मलिकपुर इन खरीद केंद्रों पर केवल हैफेड खरीद करेगी। झांसा मंडी में केवल हरियाणा वेयर हाउस ही खरीद करेगी। वहीं बारना, चढूनी जाट्टान और नलवी में एफसीआई ही सीधे गेहूं खरीद करेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a9mKph
via IFTTT