तीसरे जमाती की रिपीट सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव, ममीदी के दोनों कोरोना पीड़ित के तीसरी बार भेजे सैंपल, रिपोर्ट निगेटिव आई तो ममीदी होगा कोरोना मुक्त

शादीपुर निवासी कोरोना पॉजिटिव पेशेंट की रिपीट सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। राहत की बात हमारे सब के लिए भी है कि जिले में अब तक 3 कोरोना पेशेंट सामने आए थे। तीनों की जब दोबारा से कोरोना जांच कराएगी तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। अब तीसरी बार इन तीनों के सैंपल भेजे गए हैं। इस रिपोर्ट पर बहुत कुछ निर्भर है। क्योंकि इसी रिपोर्ट से ही पूरी तरह से क्लियर होगा कि अब इनमें कोरोना वायरस है या नहीं। उधर, ईएसआई में बनाए कोविड अस्पताल में भर्ती किए 16 लोगों को शिफ्ट कर दिया गया। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

वहीं करीब 20 लोग अभी वहां पर एडमिट किए गए हैं। इनमें तीन कोरोना पॉजिटिव हैं। कोरोना पॉजिटिव मिले ममीदी निवासी दोनों पेशेंट और शादीपुर निवासी व्यक्ति की रिपीट सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने तीनों के तीसरी बार सैंपल जांच के लिए भेजे। अगर इस बार उनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो कुछ दिन बाद उनकी अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी। वहीं तीनों के कांटेक्ट में आए लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। दूसरी बड़ी राहत की बात है कि जिले में 90 प्रतिशत जमातियों की रिपोर्ट आ चुकी हैं। इसमें से तीन को छोड़कर सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। इसमें लापरा गांव के जमाती भी शामिल हैं। इन पर तो पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस भी दर्ज किया था। आरोप है कि उन्होंने दिल्ली में रुकने की बात छिपाई।
दो लोगों को कराया गया अस्पताल में भर्ती | मंगलवार को फर्कपुर एरिया से दो लोगों को कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया। दोनों को खांसी और जुकाम की शिकायत थी। इनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी में भी हमें लगता है कि कोरोना के लक्षण हैं तो उसे तुरंत निगरानी में रखा जाता है। वहीं जरूरत पड़ने पर उसके सैंपल भी लिए जा रहे हैं।
जिस बस में सिरमौर के कोरोना पॉजिटिव ने सफर किया था, उसमें सफर करने वालों का पता लगाने के लिए भेजे जा रहे मैसेज| जमात से लौटते समय एक सिरमौर निवासी व्यक्ति दिल्ली से रोडवेज की बस में यमुनानगर आया था। इस बस में सवार लोगों की पहचान की जा रही है। क्योंकि हो सकता है कि वे जमाती की वजह से संक्रमित हुआ हो। इस बस में यात्रा करने वालों की पहचान के लिए प्रशासन की तरफ से लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेजे जा रहे हैं ताकि लोगों मैसेज पढ़कर प्रशासन के पास पहुंचे और उनका चेकअप किया जा सके। इस बस के कंडक्टर और ड्राइवर की पहचान कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं जमाती के संपर्क में आए बहादुरपुर के दो लोगों का भी टेस्ट कराया गया है। इनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

ज्यादातर जमातियों की रिपोर्ट आ चुकी
सीएमओ डॉ. विजय दहिया ने बताया कि मंगलवार को 8 सैंपल की रिपोर्ट आई है। सभी निगेटिव है। शादीपुर निवासी कोरोना पेशेंट की रिपीट सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव है। यमुनानगर में जो भी 3 कोरोना पेशेंट मिले थे तीनों केे दोबारा सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं इनके कांटेक्ट के ज्यादातर लोगों के भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यानी इन लोगों की वजह से संक्रमित नहीं हुए। हालांकि कुछ रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।

ईएसआई अस्पताल से ममीदी के दो मरीजों के भागने की फर्जी पोस्ट डालने वाला काबू

ईएसआई अस्पताल से कोरोना पेशेंट के भागने की फर्जी पोस्ट डालने वाले सेक्टर-17 निवासी प्रतीक भारद्वाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जमानत मिल गई। उसने पुलिस को कहा कि उसके पास यह पोस्ट आई थी तो उसने आगे भेज दी। उसे इसकी सच्चाई नहीं पता था। शहर जगाधरी थाना प्रभारी दिनेश चौहान का कहना है कि आरोपी को केस दर्ज करते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

लोगों से अपील है कि वे किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं। अगर ऐसा करेंगे तो पुलिस इसी तरह से कार्रवाई करेगी। बता दें कि ईएसआई अस्पताल में कोविड अस्पताल बनाया हुआ है। ममीदी के दो कोरोना पॉजिटिव मिले पेशेंट को रखा गया है। एक फर्जी पोस्ट दो दिन से सोशल मीडिया पर चल रही थी कि ये दोनों वहां से फरार हो गए। इस मामले में जगाधरी पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Repeat sample report of third deposit report negative, both the corona victims of Mamadi sent sample for the third time, if the report comes negative then Mamidi will be corona free


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3emVQ0v
via IFTTT