प्रतिबंधित 7 गांवों के 13 हजार लोगों की हुई जांच, रहमान के संपर्क में आने वाले 15 के भेजे सेंपल

गांव हिंडोल में सोमवार को कोविड-19 का रोगी मिलने के बाद हिंडोल के सात किलो मीटर के क्षेत्र के सात गांवों को कनेंटमेंट और बफर जाेन में शामिल किया गया था। इन गांवों में 16 टीमों के करीबन 80 के करीबन स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। गुरुवार तक इन गांवों के 28 हजार 631 में से करीबन 13 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है। वहीं अभी तक के सभी 83 सेंपल की रिपोर्ट आ चुकी है। 1 पॉजिटिव और 82 की रिपोर्ट निगेटिव रही है। गुरुवार को रोगी के संपर्क में आए 15 नए लोगों के सेंपल जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया है।


हिंडोल में कोविड-19 को रोगी मिलने के बाद से प्रशासन काफी सक्रिय होकर कार्य कर रहा है। रोगी के गांव के आसपास के 7 गांवों को प्रतिबंधित घोषित किया हुआ है। इन गांवों के 28 हजार 631 लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के आदेश जारी किए हुए है। 16 टीमों के करीबन 80 सदस्य लगातार घर-घर जाकर जांच की जा रही है। अब तक करीबन 13 हजार लोगों के स्वस्थ्य की जांच की चुकी है।

15 नए लोगों के लिए सैंपल

हिंडोल के रोगी की संपर्क में आए 15 लोगों के गुरुवार को सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिए है। अभी तक सिविल अस्पताल प्रशासन ने अभी तक लिए गए 80 लोगों के सेंपल में 82 की निगेटिव रिपोर्ट रही है। एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गुरुवार को भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।

कोविड-21 अस्पताल में 21 संदिग्ध भर्ती
मुरारी लाल रासीवासिया आयुर्वेदिक कॉलेज को एचडीयू (हाई डिमांड यूनिट) कोविड-19 में बुधवार तक 13 संदिग्ध भर्ती थे। गुरुवार को इनकी संख्या बढ़कर 21 हो गई है। यहां के लिए स्टॉफ भी स्पेशल लगाया हुआ है। जोकि सिर्फ इस भवन में अपनी ड्यूटी निभाएंगे।

गांवों को किया जा रहा है। सैनिटाइज
जिला प्रशासन ने हिंडोल समेत 7 गांवों की सीमाएं सील कर दी गई थी। हिंडौल सहित तीन किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले सांवड, फौगाट व सांजरवास गांव कंटेनमेंट जोन घोषित किया हुआ है। सौंफ, कासनी व सांकरोड गांव को बफर जोन घोषित किया हुआ है। नगर परिषद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को साथ लेकर इन गांवों में घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है। सैनिटाइज करने का लगभग 50 फीसदी कार्य पूरा कर लिया हुआ है।

28 हजार 631 लोगों की जांच की जानी है
प्रतिबंधित गांवों में हमारी टीमों ने करीबन 13 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच पूरी कर ली है। कुल 28 हजार 631 लोगों की जांच की जानी है। गुरुवार को 15 और सेंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई में जांच के लिए भेजा गया है। बुधवार तक भेजे गए सभी 83 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें से 82 निगेटिव रही तथा 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव रही है।
डॉ. चंचल तोमर, डिप्टी सीएमओ

हिंडोल के ग्रामीणों पर सांवड़ जाने पर लगाई पूर्णत: रोक पंचायत ने करवाई मुनियादी

बौंदकलांजिले के गांव हिंडोल में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद में समीपवर्ती गांव सांवड़ को संक्रमण से बचाने के लिए सांवड़ और हिंडोल की कनेक्टिविटी पूरी तरह से बंद करवा दी गई है। ग्राम पंचायत हिंडोल ने गुरुवार को गांव की गलियों में मुनियादी भी करवा दी है। इसके साथ ही इन गांवों में प्रवेश वर्जित होने का बैनर भी लगवाया गया है। पांच अप्रैल की रात को ही गांव हिंडोल के रहमान के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से ही जिला प्रशासन पूरी सावधानी बरत रहा है। गांव हिंडोल को प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है।

वहीं पर तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव सांवड़, फौगाट व सांजरवास को कंटेनमेंट जोन और सात किलोमीटर दूरी पर पड़ने वाले गांव सौंफ, कासनी व सांकरोड को बफर जोन में शामिल किया गया है। गांव हिंडोल के ग्रामीणों को डाकघर, बैंक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के लिए सांवड़ ही आना पड़ता है। सांवड़ और हिंडोल की कनेक्टिविटी पूरी तरह से तोड़ने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को पंचायत के माध्यम से मुनियादी करवाई है।

24 घंटे में केवल दो कॉल आई कंट्रोल रूम में

बौंदकलांजिले के गांव हिंडोल में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद में प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए है। हिंडोल के आसपास के छह गांवों को भी कंटेनमेंट और बफर जोन में शामिल सात गांवों की समस्याओं के लिए राजकीय महाविद्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। बुधवार को डीसी श्यामलाल पूनियां और एसपी बलवान सिंह राणा ने राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य कक्ष में ही दोपहर डेढ़ बजे कंट्रोल रूम स्थापित किया था। पिछले 24 घंटे के अंतराल में गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे तक कंट्रोल रूम में केवल दो कॉलर ने ही कॉल किया है। जिसमें पहली कॉल बुधवार शाम को गांव हिंडोल के एक दुकानदार की आई थी।

जिसने राशन सामग्री मुहैया करवाने के लिए मांग की थी। वहीं पर दूसरी कॉल गुरुवार दोपहर 11 बजे के आसपास गांव कासनी से आई थी। उक्त कॉल करने वाले ग्रामीण ने एटीएम से रुपये निकलवाने के लिए कहा था। प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों समस्याओं के समाधान के लिए गतिविधि शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतिबंधित गांवों को सैनिटाइज करते फायर ब्रिगेड के कर्मचारी।
प्रतिबंधित गांवों के नाकों पर तैनात पुलिसकर्मी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Rp1W6G
via IFTTT