मां घर पर बुलाती रहती हैं, हम वीडियो कॉल से ही पूछ लेते हैं परिवार का हालचाल

इस समय जब पूरा देश कोरोना कोविड-19 के संकट से जूझ रहा है। इस माहौल के दौरान अगर कोई हमारी रक्षा कर रहा है तो वह है हमारी पुलिस। पुलिस के कंधों पर न सिर्फ कानून और व्यवस्था का पालन कराने का भार है, बल्कि उसे यह भी सुनिश्चित करना है कि लॉकडाउन के दौरान लोग घर में ही रहें। भिवानी में लगाए गए नाकों पर महिला पुलिस कर्मियों की टीम लॉक डाउन में कोरोना वायरस के खतरे की परवाह किए बिना अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से दे रही हैं। उन्हें परिवार के सदस्यों की फिक्र तो है लेकिन ड्यूटी पर जिम्मेदारी और देश के प्रति अपना फर्ज उससे भी बड़ा है।

एएसआई प्रमिला: मैं यहां और पति दिल्ली में कर रहे देश की सेवा

एएसआई प्रमिला ने बताया कि उनकी हांसी गेट चौक पर ड्यूटी लगी हुई है। लॉक डाउन में उनके परिवारजन भले ही घर पर हैं, लेकिन वे देश के लिए अपनी डयूटी को पूरी मुस्तैदी से निभा रही हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस में लगे लॉकडाउन में बेवजह घर से बाहर मोटरसाइकिल व अन्य वाहन लेकर निकलने वालों पर वे नकेल कस रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके पति बलवान सिंह भी देश सेवा के लिए बीएसएफ में तैनात हैं, जो दिल्ली में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं।

एसआई सुशीला: घर जाते ही पहले सैनिटाइजेशन, फिर बच्चों से संपर्क

एसआई सुशीला देवी ने बताया कि वे झंकार रोड पर सुबह 8 बजे से दोपहर तीन बजे तक अपनी ड्यूटी दे रही हैं। उन्होंने बताया कि घर जाने के बाद एक घंटे तक बच्चों से नहीं मिलती हूं, खुद को सैनिटाइज करने के बाद बच्चों को समय दे पाती हूं। लॉकडाउन के चलते उनका बेटे कुलदीप राठी जो नोयडा में कार्यरत है आजकल सदा थाना क्वार्टर स्थित घर पर ही है जो उनसे कॉल कर हालचाल पूछता रहता है।

एलसीटी रवि कुमारी : लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही मां से मिलने जाऊंगी

एलसीटी रवि कुमारी ने बताया कि वे शिफ्ट वाइज ड्यूटी दे रहीं हैं। वे अटेली मंडी महेंद्रगढ़ से हैं। उन्होंने बताया कि पहले 12-12 घंटे की ड्यूटी थी, जो अब आठ घंटों की की गई है। रवि कुमारी ने बताया कि लॉकडाउन में जहां आमजन अपने घरों में हैं, वहीं उनकी मां माया देवी अक्सर फोन कर उनसे घर आने की बात कहती हैं। इस पर उन्होंने परिजनों को कहा कि वे लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही उनसे मिलने आएंगी। वहीं बीच-बीच में परिजन उनसे वीडियो कॉल कर हालचाल पूछते रहते हैं।

वीरेंद्र सिंह, डीएसपी: सभी पुलिस कर्मचारियों पर है नाज
लॉक डाउन में पुलिस टीमें जगह-जगह पर मोर्चा संभाले हुए हैं, उन्हें पुलिस कर्मियों पर नाज है। कोरोना वायरस महामारी की इस घड़ी में महिला पुलिस के साथ-साथ पुरुष पुलिसकर्मी भी तत्परता के साथ लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए नागरिकाें को भी पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन करना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mother keeps calling at home, we ask the video call itself


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34ojPb4
via IFTTT