टीचर्स को 300 पेपर का बंडल दिया, एक दिन में करने होंगे 30 पेपर चेक

रविवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के पेपर की मार्किंग शुरू हाे गई। अबकी बार टीचर घर से ही पेपर चेक करेंगे। हर टीचर को 300 बंडल का एक बैग दिया गया है। ऐसे में 30 पेपर एक दिन में चेक करने हाेंगे। खास बात यह है कि पहले टीचर ग्रुप बनाकर काेड वाइस पेपर चेक करते थे, लेकिन अब सभी काेड के पेपर एक टीचर ही चेक करेगा। जिस सेंटर से टीचर ने पेपर का बंडल लिया है। वहीं चेकिंग के बाद साैंपना हाेगा। टीचर्स का कहना है कि उनकी ड्यूटी के दाैरान पहला अनुभव है कि पेपर घर से ही चेक किए जा रहे हैं। बाेर्ड ने भी टीचर्स को पारदर्शी तरीके से ड्यूटी निभाने के लिए निर्देश दिए हैं। चेकिंग करने वाले टीचर्स को यह भी नहीं पता होता कि उनके पास बोर्ड ने किस जिले से उत्तरपुस्तिकाएं भेजी हैं। सीक्रेसी के लिए ऐसा किया जाता है।

मार्किंग के बाद 22 अप्रैल तक सौंपने हैं पेपर
सिटी के गांव ठरवा राजकीय स्कूल में हिंदी लेक्चरर सुषमा काैशिक का कहना है कि लाकडाउन हाेने से ऐसा पहली बार हुआहै कि घर पर ही पेपर की मार्किंग की जा रही है। 300 पेपर का बंडल दिया है। टीचर घर पर रहते हुए अपनी ड्यूटी करने का फर्ज निभा रहे हैं। मार्किंग के बाद सेंटर में पेपर 22 अप्रैल तक साैंपने हैं।

लॉकडाउन की वजह से लेट शुरू हुई मार्किंग

मार्च में पेपर हाेने के बाद ही सिटी और कैंट में मार्किंग सेंटर बनाए जाते थे। यही सभी टीचर मार्किंग के लिए पहुंचते थे। चेकिंग के लिए 8 लोगों का ग्रुप बनता था। फिर टीचर्स को काेड वाइस पेपर चेक करने के लिए मिलते थे। ऐसे में टीचर एक ही काेड के पेपर की चेकिंग करता था। अब लाकडाउन हाेने से अप्रैल माह के शुरू में हाेने वाली मार्किंग को 12 अप्रैल से शुरू किया गया ताकि मार्किंग सिस्टम लेट न हाे और समय पर विद्यार्थियों का रिजल्ट भी तैयार किया जा सके। 10वीं कक्षा के हिंदी, अंग्रेजी, मैथ और एसएसटी का पेपर हुआथा। अभी साइंस का पेपर हाेना बाकी है। सिटी में प्रेम नगर, आर्य स्कूल, जीआरएसडी, कैंट में बकरा मार्केट स्कूल सेंटर बनते थे।

सभी काेड के पेपर की हाे रही मार्किंग

सिटी प्रेम नगर राजकीय स्कूल में पाॅलीटिकल साइंस लेक्चरर संजू अग्रवाल ने बताया कि घर पर मार्किंग करने के लिए पेपर दिए गए हैं। पहले आठ टीचर्स का एक ग्रुप बनता था। एक काेड को एक टीचर चेक करता था। अब सेंटर की तरफ से सिंगल बैग दिया गया है। सिंगल बैग में 300 पेपर चेक करने हैं। अबकी बार सभी काेड के पेपर चेक करने के लिए दिए गए हैं। मार्किंग सेंटर पर टीचर्स को पेपर इशू करवाने के लिए इंचार्ज हाेते हैं। वही पेपर काउंटिंग का हिसाब रखते थे। अब टीचर्स ही बंडल इशू से मार्किंग के बाद पेपर जमा करवाने तक सारा हिसाब रखेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Teachers were given a bundle of 300 papers, 30 paper checks to be done in a day


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wyHnxs
via IFTTT