लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं? इस पर फैसला आज, फसल खरीद सरकार के लिए चुनौती, महज 4 दिन शेष

हरियाणा में लॉकडाउन का शनिवार को 18वां दिन है। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 164 पहुंच गया है। इनमें से 134 जमाती हैं। लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं , इस पर शनिवार को फैसला हो जाएगा। 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। इस बैठक में सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे। वे हरियाणा की स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद तय होगा कि हरियाणा में आगे लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं। वहीं पड़ोसी राज्य पंजाब ने 1 मई तक कर्फ्यू बढ़ा दिया है।

जींद जिले में कंबाइन से गेहूं की कटाई होते हुए।

15 अप्रैल से सरसों और 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद होगी शुरू, सरकार के लिए चुनौती

हरियाणा में इस बार सरसों और गेहूं की खरीद लॉकडाउन की वजह से देरी से शुरू हो रही है। 15 अप्रैल को सरसों की खरीद शुरू होगी। इसमें महज 4 दिन शेष बचे हैं, ऐसे में हरियाणा सरकार के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखते हुए फसल खरीदना बड़ी चुनौती है। हालांकि इसके लिए सरकार ने तैयारी कर रखी है। पहले उनक किसानों की फसल खरीदी जाएगी, जिन्होंने खुद को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्टर करवा रखा है। इसके साथ-साथ मंडियों में मजदूर न होना भी चुनौती है। हालांकि सरकार ने दावारा किया है कि सहायता केंद्रों में रूके लोगों ने मंडियों में काम करने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन देखना यह विशेष रहेगा कि चार दिन बाद 15 अप्रैल को जब सरसों की खरीद शुरू होती है तो सरकार मंडियों में किस तरह की व्यवस्थाएं बना पाती है।

बंपर उत्पादन होने की उम्मीद
गेहूं की कटाई जारी है। अच्छी बारिश और अनुकूल मौसम से इस बार न केवल बंपर उत्पादन की उम्मीद है, बल्कि गुणवत्ता भी बेहतर होगी। हरियाणा में पिछले 13 साल में इस बार गेहूं का रकबा सबसे कम है। फिर भी उत्पादन 115.55 लाख टन से अधिक होने की उम्मीद है। 23.87 लाख हेक्टेयर में गेहूं की फसल है, जो पिछले साल की अपेक्षा 1.36 लाख हेक्टेयर कम है। मंडियों में करीब 2000 गेहूं खरीद केंद्रों पर 95 लाख टन खरीद के बंदोबस्त किए गए हैं। अब उम्मीद जताई जा रही है कि हरियाणा 70 से 93 लाख टन गेहूं सेंट्रल पूल में दे सकता है।

करनाल स्थित गेहूं निदेशालय के विशेषज्ञों के अनुसार हरियाणा से कम से कम 70 लाख टन गेहूं सेंट्रल पूल में जा सकता है। ऐसा हुआ तो देश के 13.33 करोड़ लोगों का यह सालभर का गेहूं होगा। 93 लाख टन जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो 17.75 करोड़ लोगों के लिए सालभर तक यह गेहूं पर्याप्त होगा।

रोहतक पीजीआई में बनाए हुए फ्लू क्लीनिक के अंदर मरीज जांच करवाने के लिए लाईन में लगे हुए। गेट पर सेनिटाइजर से हाथ धुलवाते हुए सुरक्षा गार्ड।

चंडीगढ़ के बाद गुरुग्राममें भी मास्क जरूरी
हरियाणा की राजधानी के बाद गुरुग्राम में भी मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। हालांकि इससे पहले महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तरप्रदेश व उड़ीसा में मास्क लगाना अनिवार्य किया जा चुका है। ऐसे में अब घर से बाहर निकलने के दौरान लोगों को मास्क लगाना ही होगा। यदि कोई मास्क लगाए बिना घूमता पकड़ा जाएगा तो पुलिस उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई करेगी। हालांकि मास्क की डिमांड अधिक है और अभी भी 30 से 35 फीसदी लोगों के पास ही मास्क देखा जा रहा है। ऐसे में लोगों का कहना है कि मास्क की मांग को पूरा करना ग्राम पंचायत, नगर निगम व प्रदेश सरकार के अधिकारियों की जिम्मेवारी होनी चाहिए।

हरियाणा में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 164
हरियाणा के कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 164 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 38 मरीजों के साथ नूंह जिला पहले नंबर पर है। गुरुग्राम में 32, पलवल में 28, फरीदाबाद में 28, पानीपत में 4, अम्बाला में 7, भिवानी में 2, कैथल में 2, सिरसा में 3, पंचकूला में 5, हिसार में 2, झज्जर (बहादुरगढ़) में 1, रोहतक में 1, करनाल में 5, चरखी दादरी 1, जींद 1, फतेहाबाद 1 और सोनीपत में 3 पॉजिटिव मरीज सामने आया है। हरियाणा के 22 जिलों में से 17 जिलों तक कोरोनावायरस पहुंच गया है।

अब कुल 110 जमाती संक्रमित
हरियाणा में अब संक्रमित मिले जमातियों की संख्या 110 हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या नूंह जिले की है। यहां कुल 37 जमाती संक्रमित हैं। इसके अलावा पलवल में 27, गुरुग्राम में 14, अम्बाला में 5, भिवानी में 2, कैथल में 1, फरीदाबाद में 17, पंचकूला में 3, चरखी दादरी 1, जींद 1, फतेहाबाद 1, सोनीपत 1 लोग संक्रमित हैं, जो मरकज से आए हुए थे। सभी धर्म प्रचार का काम कर रहे थे। जिन्हें अलग-अलग मस्जिदों व गांवों से पकड़ा गया है।

डबवाली में एक मेडिकल स्टोर के बाहर का दृश्य।

10 विदेशी 61 बाहरी राज्यों से
हरियाणा में मिले संक्रमित मरीजों में 10 विदेशी और 61 बाहरी राज्यों के हैं। इनमें श्रीलंका से 6, नेपाल, थाइलैंड, इंडोनेशिया व साउथ अफ्रीका का एक-एक नागरिक शामिल है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के 11, हिमाचल प्रदेश के 10, तमिलनाडु के 7, पचिश्म बंगाल के 4, केरला के 5, बिहार के 8, तेलंगाना के 2, आंध्र प्रदेश से 2, महाराष्ट्र व जम्मू के 3-3, मध्यप्रदेश के 2 और पंजाब, कर्नाटक, चेन्नई, असम का एक-एक नागरिक संक्रमित है।

हरियाणा में 6 स्वास्थ्यकर्मी भी हुए संक्रमित
हरियाणा के कुल कोरोना मरीजों में 6 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। सबसे पहला केस पंचकूला से आया था। जहां कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज करते हुए एक स्टाफ नर्स पॉजिटिव हो गई थी। इसके बाद पानीपत की एक नर्स गुरुग्राम में ड्यूटी करते हुए संक्रमित हो गई थी। करनाल में एक डॉक्टर व एक स्टाफ नर्स भी कोरोना मरीज का इलाज करते हुए संक्रमित हुई थी। इसके बाद फरीदाबाद में एक एमपीएचडब्लू संक्रमित मिला था। गुरुवार को बहादुरगढ़ में एक नर्स संक्रमित पाई गई थी।

18 मरीज हुए ठीक
अभी तक 17 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में ही हैं। यहां से 9 मरीज, पानीपत में 4, फरीदाबाद में 2, हिसार में 1, सोनीपत में 1 और पलवल में 1 मरीज ठीक हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
करनाल में लॉकडाउन के बावजूद मेडिकल स्टोर पर इस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सरकार, पुलिस व प्रशासन के बार-बार कहने पर भी लोग मान नहीं रहे हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a1Pssj
via IFTTT