8 दिन में 54 सैंपल लेने के बावजूद टिंबर मार्केट में संक्रमण का सोर्स पता नहीं

काेराेना संक्रमण से जान गंवाने वाले कैंट की टिंबर मार्केट के 67 वर्षीय हरजीत कोहली की 70 वर्षीय समधन भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। बुधवार को उनका सैंपल लिया गया था। उसी दिन लिया गया डेढ़ वर्षीय पोती का सैंपल निगेटिव रहा है। समधन पटियाला से 19 दिसंबर को अपनी बेटी की ससुराल में आईं थी। परिवार के मुताबिक उसके बाद की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
इससे पहले कोहली की पत्नी, बेटे-बहू और किरायेदार परिवार के पांच सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक परिवार के सदस्यों को घर में ही अलग-अलग क्वारेंटाइन किया हुआ है, इसलिए लक्षण सामने आने पर ही दोबारा सैंपल लिए जाएंगे। समधन के पति की 1994 में मौत हो गई थी। दूसरी बेटी व दामाद हांगकांग में हैं। वह अगस्त में हांगकांग गईं और नवंबर में लौटी। समधन को ब्लड प्रेशर की समस्या है। पटियाला के डीसी कुमार अमित ने कहा कि जिस तफजनपुर, जिस इलाके में इनका घर है, वहां सर्वे कराया जाएगा। कोहली की पुत्रवधू पटियाला बैंक में एनआरआई डेस्क पर काम करती हैं।

स्वास्थ्य विभाग का सहयोग न करने पर कोहली के बेटे पर एफआईआर

स्वास्थ्य विभाग को सही जानकारी न देने और गुमराह करने पर हरजीत कोहली के बेटे पर डिस्ट्रिक्ट क्वारेंटाइन कमेटी के इंचार्ज डॉ. राजेंद्र राय की शिकायत पर कैंट थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी गई। डॉ. राय के मुताबिक उन्होंने सीएमओ व डीएचओ को बताया दिया था कि कोहली का बेटा हेल्थ टीम को सहयोग नहीं कर रहा। पहले सैंपल देने में भी आनाकानी की। परिजनों की ट्रैवल हिस्ट्री और कोहली के संपर्क में आने वालों की सही जानकारी नहीं दी। कपूर अस्पताल के ओटीए द्वारा ट्रीटमेंट देने और घर में काम करने वाली मेड के बारे में जानकारी छिपाई। इस पर संक्रमण फैलाने का खतरा बढ़ाने की धाराएं लगाई हैं।

सवाल अब भी यही..आखिर कोहली कैसे संक्रमित हुए

1 अप्रैल : हरजीत सिंह कोहली की देर शाम पीजीआई चंडीगढ़ में हुई थी।
2 अप्रैल : को कोहली के डबल स्टोरी घर के ग्राउंड फ्लोर पर किरायेदार परिवार के पांच सदस्यों के सैंपल लिए। कोहली के संपर्क वाले मोहल्ले के 7 घर क्वारेंटाइन किए।
3 अप्रैल : को कोहली की पत्नी, बेटे व बहू के सैंपल लेकर होम क्वारेंटाइन किया गया। अगले दिन रिपोर्ट निगेटिव आई।
5 अप्रैल : को टिंबर मार्केट को एपिक सेंटर घोषित किया क्योंकि संक्रमण का सोर्स सामने नहीं आया था। 3 किलोमीटर का एरिया कंटेनमेंट जोन और आगे 8 किलोमीटर का एरिया बफर जोन घोषित किया गया।
6 अप्रैल : को सिटी के कपूर अस्पताल के स्टाफ को क्वारेंटाइन किया। क्योंकि 29 मार्च को अस्पताल का ओटीए कोहली का ट्रीटमेंट करने आया था।
7 अप्रैल : को कोहली की डेढ़ वर्षीय पोती व समधन का सैंपल लिया। कोहली के संपर्क के छह लोगों के सैंपल लिए गए। जिनमें कैंट सिविल अस्पताल के 2 डॉक्टर, कपूर अस्पताल के ओटीए व उसकी पत्नी शामिल थे।
8 अप्रैल : को टिंबर मार्केट इलाके से 11 सैंपल लिए गए। जिनमें जामा मस्जिद के सामने अहाता में रहने वाले व्यक्ति, कंसल स्वीट्स के सामने गली में रहने वाले लोगों के सैंपल थे।
9 अप्रैल : कोहली के संपर्क वाले डॉक्टरों, ओटीएम-पत्नी, कोहली की डेढ़ वर्षीय पोती की रिपोर्ट निगेटिव आई। टिंबर मार्केट एरिया से 9 नए सैंपल लिए गए।
10 अप्रैल : को समधन की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलीं। 10 नए सैंपल लिए।


अस्पताल, गुरुद्वारा स्टाफ, 11 घर क्वारेंटाइन

  • कोहली के संक्रमण का सोर्स पता करने की चुनौती स्वास्थ्य विभाग के सामने बढ़ रही है। सोर्स व आगे संक्रमण ढूंढने के मकसद से हरगोलाल रोड स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा के रागी जत्थे व सेवादारों को गुरुद्वारा में क्वारेंटाइन किया। क्योंकि कोहली 30 मार्च तक गुरुद्वारा में गए थे। गुरुद्वारा के रागी जत्थे में शामिल हारमोनियम वादक के गांव पंजोखरा साहिब में संपर्क में आए 4 घरों को क्वारेंटाइन किया गया। सिटी के कपूर अस्पताल को क्वारेंटाइन किया गया।


संक्रमण का सोर्स न मिलने से खतरा दूर तक

  • अम्बाला कैंट में टिंबर मार्केट को महामारी केन्द्र माना गया है। इसके आगे 3 किलोमीटर एरिया यानी पूर्व में टांगरी नदी, पश्चिम में मामा-भांजा पीर दरगाह, कैंट क्षेत्र, उत्तर में अम्बाला बस स्टैंड और दक्षिण में शास्त्री कॉलोनी की मैपिंग कंटेनमेंट जोन के लिए की गई है। जबकि 8 किलोमीटर एरिया यानी गांव कलरहेड़ी और बोह, जंडली पुल, अम्बाला सिटी, बलदेव नगर और मोहड़ा गांव की मैपिंग बफर जोन के लिए की गई है।

दो कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव छुट्टी की तैयारी, डॉक्टर-नर्सें भी सुरक्षित

  • नेपाल के जमाती का तीसरा सैंपल भी निगेटिव आया है। अब स्वास्थ्य विभाग उसको अस्पताल से छुट्टी देने पर विचार कर रहा है।
  • पंजाब के रामनगर के 22 वर्षीय युवक का तीसरा सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। दूसरा सैंपल निगेटिव आया है।
  • विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री वाले 619 लोगों की क्वारेंटाइन अवधि पूरी हो गई है। इनमें कोई लक्षण नहीं दिखे।
  • विभाग के दोनों डॉक्टरों व सभी नर्सों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आईं है।
  • स्वास्थ्य विभाग की 36 टीमों ने 3,645 घरों में सर्वे किया कर 15,390 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।

45 सैंपल लिए ,10 कोहली के संपर्क वाले जिनमें केमिस्ट, नौकरानियां शामिल

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कुल 45 सैंपल लिए। जिनमें से 25 टिंबर मार्केट के 3 किलोमीटर एरिया यानी कंटेनमेंट जोन से हैं। इनमें से 10 तो कोहली के संपर्क में आए लोगों के हैं। जिनमें एक मेडिकल हॉल संचालक, गुरुद्वारे के स्टाफ, घर में काम करने वाली नौकरानियों और कोहली के साथ ताश खेलने वाले शामिल हैं। 11 सैंपल शहजादपुर क्षेत्र के हैं। बाकी 9 सैंपल कैंट व सिटी की फ्लू ओपीडी से लिए गए हैं।

पंचकूला में टीम पर हमला करने वालों के 4 सैंपल जेल से लिए

पंचकूला की इंदिरा कॉलोनी मस्जिद के पास पुलिस व प्रशासन की टीम पर हमला करने वाले 4 लोगों के सैंपल सेंट्रल जेल में जाकर लिए गए। इन पर शक है कि इनकी तब्लीगी जमात से कोई नाता तो नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source of infection in Timber Market is not known despite taking 54 samples in 8 days


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c4qp9a
via IFTTT