लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर 23 लाेगाें काे पुलिस ने किया गिरफ्तार

लाॅकडाउन का लाेग सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं। लाख टाेकने के बाद भी वह बिना कारण सड़क पर घूमने से बाज नहीं आरहे हैं। इसलिए पुलिस ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार काे विभिन्न थानाें की पुलिस ने बिना कारण सड़क पर घूमते हुए 23 लाेगाें काे गिरफ्तार कर लिया।


जानिए.. कहां कितने पकड़े

  • थाना सेक्टर- 13/17 से पुलिस ने अंसल में बिना कारण घूमते हुए और धारा 144 काे उल्लंघन करने पर बलबीर, वेदप्रकाश, मनन नारंग, गाैतम, अंकित काे गिरफ्तार कर लिया।
  • सेक्टर- 13/17 पुलिस ने अंसल से हरीश कुमार, अशोक गुप्ता, मनोज कुमार, चंदन, गुलशन काे धारा 144 का उल्लंघन करने और लाॅकडाउन में सड़क पर घूमते हुए पकड़ लिया।
  • थाना सेक्टर-29 पुलिस ने सहदेव और सोमनाथ काे स्कूल वाली गली से गिरफ्तार कर लिया। वह सड़क पर घूम रहे थे।
  • थाना माॅडल टाउन पुलिस ने ईदगाह रोड पर हुड़दंग करते हुए जगबीर, सोमनाथ, सुनील सहित चार काे गिरफ्तार कर लिया।
  • थाना माॅडल टाउन पुलिस ने गोहाना रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने वाली गली में प्रदीप, रमेश, दीपक शर्मा, संदीप, धीरज, अंकुश काे बिना कारण सड़क पर घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया।
  • थाना सदर पुलिस ने अमरजीत बिना कारण सड़क पर घूमते हुए पकड़ लिया।

शहर में 3 घंटे तक घूमी एसपी मनीषा चौधरी, दुकानाें के बाहर साेशल डिस्टेंसिंग नहीं मिली

बार-बार साेशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हाेने की शिकायताें के बीच शुक्रवार काे एसपी मनीषा चाैधरी स्थिति का जायजा लेने के लिए शहर के दाैरे पर निकली। करीब 3 घंटे तक वे शहर में पुलिस बल के साथ घूमी। कई जगह दुकानाें के बाहर साेशल डिस्टेंसिंग नहीं मिली। लाेग एक-दूसरे से सटे हाेकर खड़े हाेकर। वहीं माॅडल टाउन की करतार शाह काॅलाेनी में लाॅकडाउन का उल्लंघन करते पाए गए दाे युवकाें काे गिरफ्तार किया गया। दाेनाें सार्वजनिक स्थान पर दंगा फसाद करते हुए आमजन की शांति भंग कर रहे थे। उनके खिलाफ माॅडल टाउन थाने में केस भी दर्ज कराया गया है।

इस दाैरान एनाउंसमेंट कर लोगों से अपील की गई की वे घरों में रहे और सुरक्षित रहे। एसपी ने थाना शहर, थाना चांदनी बाग, थाना माॅडल टाउन, थाना किला, थाना सेक्टर-29, थाना सेक्टर-13/17 क्षेत्र की विभिन्न काॅलाेनियाें और सेक्टराें का दाैरा किया। कई जगह मेडिकल स्टोर, करियाना स्टोर व असंध रोड पुल के नीचे बनाई गई सब्जी मंडी में दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करते पाए जाने पर सभी को हिदायत दी कि वे इसकी कड़ाई से पालना करें। नहीं ताे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने खुद खड़े हाेकर इन स्थानाें पर साेशल डिस्टेंसिंग भी कराई। इस दाैरान एनाउंमेंट भी कराई गई कि इस महामारी से बचने के लिए इसकी चेन को तोड़ना बहुत जरूरी है। जिसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखे। मेडिकल इमरजेंसी या कोई जरूरी खाने पीने का राशन लेना है तो ही घर का एक सदस्य बाहर निकले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police arrested 23 for violating lockdown


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bc64z3
via IFTTT