लाॅकडाउन में भले ही सबकुछ बंद हाे, लेकिन सेक्स रैकेट धड़ल्ले से चल रही है। ऐसे ही एक मामले का शुक्रवार काे भंडाफाेड़ हुआ है। कटारिया लैंड के पास न्यू हाउसिंग बाेर्ड काॅलाेनी में शाम करीब 7 बजे पुलिस ने आयान म्यूजिक एंड डांस एकेडमी की आड़ में सेक्स रैकेट चला रही 4 लेडी समेत 7 लाेगाें काे गिरफ्तार किया है। करीब दाे माह से यह रैकेट चल रहा था। परेशान हाेकर स्थानीय लाेगाें ने पार्षद रविन्द्र भाटिया से शिकायत की, तब उन्हाेंने पुलिस काे सूचना दी। जिसके बाद चांदनी बाग थाना एसएचओ मनजीत सिंह माैके पर पहुंच गए। महिला थाना एसएचओ किरण के आने बाद घर का गेट खुलवाकर तलाशी ली गई। करीब 20 मिनट बाद पुलिस सभी काे गिरफ्तार करके थाने में ले गई। 4 युवतियाें में से 3 अविवाहित और एक शादीशुदा है। फरीदाबाद, सिक्कम, अरुणाचल प्रदेश और काेलकाता की रहने वाली है। चाराें की उम्र 22 से 30 साल की बीच हैं। वहीं 3 युवकाें में से दाे झारखंड व एक उत्तराखंड का रहने वाला है।
20 हजार प्रतिमाह किराए पर लिया था घर
हैंडलूम काराेबारी गढ़पतराज जुनेता ने बताया कि करीब दाे माह पहले प्राेपर्टी डीलर साेनू एक युवक काे लेकर उनके पास आया था। बताया कि एक फैमली काे किराए पर घर चाहिए। परिवार म्यूजिक एवं डांस एकेडमी भी खाेलना चाहता है। नीचे एकेडमी चलेगी और ऊपर परिवार रहेगा। तब 11 माह का एग्रीमेंट लिखवाकर 20 हजार रुपए महीने पर उनकाे दाे मंजिला घर किराए पर दिया था। जिसके बाद आराेपियाें ने घर के बाहर आयान नाम से म्यूजिक एंड डांस एकेडमी खाेली। कई हाेर्डिंग घर के बाहर लगाई।
राेजाना अगल-अलग युवक आते थे घर में
स्थानीय लाेगाें ने बताया कि एकेडमी में कभी काेई बच्चा सीखने के लिए नहीं आया, बल्कि राेजाना नए-नए युवक गाड़ियाें में आते थे और आधा-एक घंटे रुककर चले जाते थे। ग्राउंड फ्लाेर की लाइट भी बंद रहती थी और पहली मंजिल की भी कम ही लाइट जलाते थे। आसपास के लाेगाें से आराेपी संपर्क भी नहीं बनाते थे। इस पर लाेगाें काे शक हाे गया।
सुबह किराएदार काे समझाया था : गुप्ता
आशू गुप्ता ने बताया कि परेशान हाेकर शुक्रवार सुबह किराएदार काे बुलाकर लाेगाें ने समझाया था, लेकिन वह फिर भी नहीं माना। शाम काे मकान मालिक काे बुलाया। प्राेपर्टी डीलर काे भी फाेन कर बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद स्थानीय लाेग एकत्र हाे गए और पार्षद रविन्द्र भाटिया काे शिकायत कर दी। पुलिस माैके पर पहुंची ताे पूरे घर की लाइट बंद कर रखी थी। आराेपी छत पर जाकर छुप गए थे।
बाेगस ग्राहक से एक हजार रुपए लिए
इंस्पेक्टर मनजीत व इंस्पेक्टर किरण ने बताया कि पार्षद रविन्द्र भाटिया ने देह व्यापार की शिकायत दी थी। इस पर एक हजार रुपए देकर बाेगस ग्राहक काे भेजा गया। साैदा तय हाेने पर इशारा पाकर पुलिस टीम ने दबिश देकर 4 लड़की व तीन युवकाें काे गिरफ्तार किया है। उनसे एक हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (रोकथाम) अधिनियम, 1956 की धारा 3,7,8 व अाईपीसी 188 व 269 के तहत केस दर्ज किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34qtRZa
via IFTTT