इसी साल एक दूजे के हो जाएंगे बजरंग पुनिया व संगीता फौगाट

(अनिल बंसल)विश्व के नंबर एक पहलवान रहे बजरंग पुनिया एवं अंतरराष्ट्रीय पहलवान संगीता फौगाट ओलंपिक से पहले एक-दूजे के हो जाएंगे। पहले बजरंग पुनिया एवं संगीता फौगाट ने ओलंपिक के बाद शादी करने की बात कही थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते ओलंपिक के टलने से यह फैसला लिया है। इसकी पुष्टि खुद बजरंग पुनिया के भाई हरेन्द्र पुनिया व संगीता के पिता महाबीर फौगाट ने भास्कर से बातचीत करते हुए की है। उनका कहना है कि ओलंपिक 2021 में होगा, ऐसे में शादी नवंबर-दिसंबर के बीच होगी।

उन्होंने कहा कि दोनों ही परिवार चाहते थे कि दोनों का ओलंपिक पर केन्द्रित रहे और शादी ओलंपिक के बाद ही हो। लेकिन ओलंपिक टाले जा चुके हैं, और संभव है कि यह अगले साल हो, ऐसे में अब शादी को आगे टालना ठीक नहीं होगा। परिजन के अनुसार ओलंपिक के बाद राष्ट्रमंडल एवं एशियाई खेलों के भी ट्रायल एवं गेम होने हैं, ऐसे में यदि ओलंपिक के बाद शादी की जाती है तो काफी देरी हो जाएगी, जोकि सही नहीं है। हालांकि इस दौरान फोकस पूरी तरह से खेल पर रहेगा।

नवंबर दिसंबर में तिथि देख हाेगी शादी

कोरोना संक्रमण के चलते अभी लॉक डाउन है तो शादी की नई तारीख का फैसला इस संक्रमण से पूरी तरह से निजात मिलने के बाद ही किया जाएगा। द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित महाबीर सिंह फौगाट ने बताया कि यह शादी नवंबर व दिसंबर के बीच कोई बेहतर तिथि को देखकर की जाएगी।

सोनीपत की बहू बनेगी फौगाट की तीसरी बेटी
सोनीपत में इससे पहले विनेश फौगाट की शादी सोमबीर के साथ तथा गीता फौगाट की शादी पवन सरोहा के साथ हुई है, अब संगीता भी सोनीपत के बजरंग पुनिया के साथ विवाह बंधन में बंधेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bajrang Punia and Sangeeta Phogat will become a couple this year


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ry5jZd
via IFTTT