नागरिक अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों को दवा देने से लेकर खाना पहुंचाने तक का काम अब रोबोट करेगा। इसके अलावा अन्य आवश्यक चीजों को भी वार्ड के अंदर पहुंचाने में यह रोबोट स्टाफ की मदद करेगा। संक्रमितों के इलाज के दौरान एक सहयोगी के तौर पर यह रोबोट डाॅक्टरों का हाथ भी बटाएगा। गुड़गांव में प्रदेश का यह पहला नागरिक अस्पताल है, जहां रोबोट कोरोना पीड़ितों को दवाइयां व खाना पहुंचाने के लिए मिला है। बुधवार को इसका ट्रायल भी हुआ।
वार्ड में किसी भी चीज की जरूरत, रोबोट अंदर लाएगा
अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक मरीजों को दवा देने, खाना देने के लिए अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ या अन्य कर्मचारियों को वार्ड में जाना पड़ता था। अब ये काम रोबोट करेगा। इसके अलावा वार्ड में यदि किसी चीज की जरूरत होगी, तो बाहर से रोबोट की उसे लेकर अंदर आएगा। इसके लिए अन्य स्टाफ को आइसोलेशन वार्ड में आ कर अपने आप को खतरे में डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बुधवार को इसका परीक्षण के बाद अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही इसे उपयोग में लाएंगे। यह रोबोट एक साथ कई काम कर सकता है। उपयोगी एक बार में पांच से अधिक कमांड देगा, तो भी यह एक बार में सभी काम कर लेगा।
इसे लेजर गाइडेड तकनीक के आधार पर बनाया गया है
इसे लेजर गाइडेड तकनीक के आधार पर विकसित किया गया है, जिस भी जगह पर रोबोट को इंस्टाल करना होगा, वहां का नक्शा उसके प्रोग्राम में सेट कर दिया जाएगा। उसके बाद जरूरत के अनुसार कमांड देकर इसका उपयोग कर सकते हैं। रोबोट में नक्शे के साथ बिस्तर नंबर डालने पर यह कमांड मिलते ही उसे बिस्तर पर भर्ती मरीज तक पहुंच जाएगा। यदि इस काम के दौरान रोबोट के आगे कोई अड़चन आती है, तो उसमें लगा सायरन बज उठेगा। कुछ देर प्रतीक्षा के बाद भी वह अड़चन नहीं हटती, तो रोबोट दूसरे सुरक्षित रूट पर चलकर गंतव्य तक पहुंचेगा। दि हाईटेक रोबोटिक्स कंपनी की ओर से सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में यह रोबोट उपलब्ध करवाया गया है। इससे पहले कंपनी ऐसे दो रोबोट आईटीबीपी को और एक रोबोट झज्जर स्थित एम्स अस्पताल में उपलब्ध करवा चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yEn1DS
via IFTTT