मेदांता में 17 दिन से दाखिल डीसी कॉलोनी निवासी 63 वर्षीय वृद्ध की मौत, सीएमओ बोले-कारण कोराेना नहीं

डीसी काॅलोनी निवासी 63 वर्षीय वृद्ध की गुड़गांव के मेदांता हाॅस्पिटल में बुधवार की शाम को मौत हो गई। वह पिछले 17 दिन से हाॅस्पिटल में एडमिट थे। इस बीच उनकी कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 9 अप्रैल को जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की थी। इसके बाद लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। हालत में सुधार होने पर 12 अप्रैल को वृद्ध को वेंटिलेटर से हटाकर वार्ड में शिफ्ट किया गया था। जहां उनका कई अन्य बीमारियों का इलाज चल रहा था। वहीं देर रात सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा का कहना है कि डीसी कॉलोनी के 63 वर्षीय बुजुर्ग की मेदांता अस्पताल में मौत हो गई है। इनकी मौत का कारण कोरोना नहीं है। 3 रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी हैं। निमोनिया, ब्लड इंफेक्शन, गुर्दे रोग, सहित मल्टीऑर्गन फेलियर की वजह से मौत की पुष्टि हुई है।
डीसी काॅलोनी में रहने वाले 63 वर्षीय वृद्ध की तबीयत खराब हुई तो उन्हें परिवार के सदस्यों ने 30 मार्च को हिसार के जिंदल हॉस्पिटल में दाखिल कराया था। यहां कई दिन एडमिट रहने के बाद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। अस्पताल ने उनका कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेकर रोहतक पीजीआई से भेजा था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

हालत में सुधार न होने पर परिवार के लोग उन्हें 5 अप्रैल को गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल ले गए। इस दौरान वृद्ध के पुत्र के अलावा निगम के ईओ एवं अन्य अधिकारी भी साथ गए थे। 9 अप्रैल को मेदांता हाॅस्पिटल में वृद्ध की पुन: कोरोना सैंपल जांच हुई जिसमें एक रिपोर्ट निगेटिव तो दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 10 अप्रैल को परिवार के 9 सदस्यों एवं निगम के अधिकारियों सहित 13 लोगों को जिला स्वास्थ्य विभाग ने क्वारेंटाइन किया था। इस दौरान उनके सैंपल लेकर जांच करवाई गई। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। उसके बाद वृद्ध अस्पताल में ही एडमिट थे। उन्हें कई तरह की दिक्कतें थीं।

पूरी रिपोर्ट कलैक्ट की जा रही : डॉ. पूनिया

हिसार के वृद्ध की मौत हुई है। उनकी कोरोना सैंपल जांच रिपोर्ट निगेटिव थी। उन्हें कई अन्य दिक्कत थीं। लिहाजा हाॅस्पिटल में वृद्ध का इलाज चल रहा था। वृद्ध की मौत कारण पर अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है। अस्पताल से पूरी रिपोर्ट एकत्रित कराई जा रही हैं। उसके बाद ही कुछ साफ होगा।'' -डाॅ. जेएस पूनिया, सीएमओ, गुड़गांव।

स्वास्थ्य विभाग अधिकारी बताएंगे वजह

डीसी काॅलोनी के 63 वर्षीय वृद्ध की गुड़गांव के मेदांता अस्पताल मे मौत हो गई। उनकी कोरोना सैंपल की रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी। अब उनकी मृत्य क्यों और कैसे हुई। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ही दे पाएंगे। फिलहाल गुड़गांव से रिपोर्ट नहीं आई है।'' - डाॅ. प्रियंका सोनी, डीसी, हिसार।

इधर फील्ड में कोरोना योद्धा

अर्बन एस्टेट में लोगों की जांच करती स्वास्थ्य टीम। पीपीई किट और सुरक्षा व एहतियात बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम फील्ड में उतरी हुई है।

जिंदल हॉस्पिटल और काली देवी अस्पताल कर्मियों की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई

विभिन्न स्थानों से लिए गए कोरोना संदिग्ध 110 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिनमें 90 सैंपल अकेले अश्व अनुसंधान केंद्र की लैब में जबकि 20 सैंपलों की जांच रोहतक पीजीआई में की गई। जेल वार्डर के संपर्क में आए जिंदल हॉस्पिटल और हांसी के काली देवी अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। इन्हें फिलहाल 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन के लिए कहा गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य टीमों ने जिलेभर के विभिन्न स्थानों से 106 सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए एनआरसीई लैब और रोहतक पीजीआई लैब भेजा गया।

उधर, अश्व अनुसंधान केंद्र के डायरेक्टर डॉ. यशपाल ने बताया कि कोरोना सैंपल की जांच के लिए बनाई गई लैब की क्षमता बढ़ा दी है। 90 सैंपल की जांच करनी शुरू कर दी। इससे पहले लैब में 40 से 50 सैंपल की ही जांच की जा रही थी। सीएमओ डॉ. योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि 110 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

21 मजदूरों की रिपोर्ट भी मिली निगेटिव

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार मंगलवार को बीकानेर से हिसार पहुंचे 21 मजदूरों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। जिनमें से छह हिसार के ही रहने वाले थे, जिन्हें होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है। जबकि 15 को एचएयू में बने क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है।

स्वास्थ्य टीमों ने विभिन्न स्थानों पर लिए सैंपल

डॉ. मनीष पचार और उनकी टीम ने 15 से अधिक लोगों के सैंपल लिए। दंत सर्जन डॉ. बंसीलाल और एलटी वेदव्रत की टीम ने विभिन्न स्थानों से 23 के सैंपल लिए। हेल्थ इंस्पेक्टर सुखवीर सिंह और उनकी स्वास्थ्य टीम पीपीई किट पहनकर डीसी कॉलोनी, अर्बन एस्टेट में पहुंची। कई के सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य टीमों ने 159 घरों में स्वास्थ्य की जांच की।

सिविल अस्पताल में तैनात डॉ. प्रेम अहलावत की संदिग्ध हालात में मौत

सिविल अस्पताल में तैनात डॉ. प्रेम अहलावत की मंगलवार की रात देर शाम करीब 7:00 बजे सिविल अस्पताल में स्थित सरकारी क्वार्टर में मौत हो गई। क्वार्टर में ही डॉक्टर का शव पड़ा मिला। मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया कि काफी देर तक सिविल अस्पताल के कर्मचारियों व अन्य ने शव की शिनाख्त नहीं की जबकि प्रतिदिन सिविल अस्पताल में ही डॉक्टर सेवा दे रहे थे।

हालांकि बाद में परिजन मौके पर पहुंचे तथा शव की शिनाख्त की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच कर रहे एएसआई रविंदर ने बताया कि इत्फाकिया कार्रवाई की गई है। सीसीटीवी कैमरे में जैसे थोड़ा दर्द के बाद अचानक डॉक्टर को गिरते देखा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा। डॉक्टर की मौत पर सीएमओ व अन्य ने भी दुख जताया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Death of 63-year-old resident of DC Colony, filed for 17 days in Medanta, CMO said - cause Koreana not


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bv6MaJ
via IFTTT