
तीन दिन पहले कुरुक्षेत्र के सेक्टर-7 निवासी युवक व प्राइवेट अस्पताल में भर्ती तरावड़ी की एक महिला रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिले। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इन्हें संदिग्ध केस ही मानता रहा। तीसरी बार इनकी जांच को ब्लड सैंपल खानपुर भेजे गए। तर्क दिया कि जब तक ब्लड सैंपल रिपोर्ट नहीं मिलती, तब तक इन्हें संदिग्ध ही माना जाएगा।
सोमवार को भी प्रशासन यही मानता रहा, लेकिन बाद में प्रशासन ने एक केस को पॉजिटिव मान लिया। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा कदम उठाये। सेक्टर सात के युवक को अब कोरोना पॉजिटिव मानते हुए सेक्टर सात एरिया को रविवार देर शाम सील कर दिया। सेक्टर सात को कंटेनमेंट जोन घोषित किया कर दिया, लेकिन सोमवार रात को रिपोर्ट ने राहत में ला दिया। रात को रिपोर्ट मिली कि तरावड़ी की महिला सेक्टर सात निवासी युवक कोरोना निगेटिव हैं। इसके बाद प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। सेक्टर सात और उसके आसपास के पांच और सेक्टरों और आसपास के इलाके को बफर जोन घोषित किया है।
ये कंटेनमेंट व बफर जोन में रहेंगे या नहीं, इसका फैसला मंगलवार के बाद होगा। डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने भास्कर से बातचीत में माना कि कुरुक्षेत्र के दोनों सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। अभी एहतियात के तौर पर सेक्टर सात व आसपास के इलाके में कंटेनमेंट व बफरजोन जारी रहेगा। इन इलाकों में आने जाने पर प्रतिबंध लगाया है।
सेक्टर 4, 5, 8, 9, 10, डिवाइन सिटी क्षेत्र होगा बफर जोन
युवक के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते अब यह आशंका भी है कि जहां-जहां युवक गया होगा, वहां वायरस हो सकता है। ऐसे में प्रशासन वायरस के फैलाव को रोकने में जुटा है। इसीलिए सेक्टर-7 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया। इसके साथ ही सेक्टर 4, 5, 8, 9,10, डिवाइन सिटी क्षेत्र, डिवाइन मॉल और उसके साथ लगता एरिया को बफरजोन में शामिल किया है। इसके लिए एचएसवीपी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया। कंट्रोल रूम के इंचार्ज हुडा के ईओ सिद्धार्थ होंगे। कंटेनमेंट और बफर जोन के लिए एसडीएम थानेसर अश्वनी मलिक ओवरऑल इंचार्ज बनाए हैं। पूरा एरिया होगा सेनिटाइज, हर घर में थर्मल चेकिंग पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज करने के आदेश भी जारी किए। इसके लिए सिविल सर्जन के नेतृत्व में टीमों का गठन किया है। ये टीमें डोर टू डोर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग एवं थर्मल चेकिंग करेंगी। इन टीमों को पीपीई किट के साथ ही काम करना होगा।
नप करेगी गाइडलाइन के तहत सेनिटाइजेशन
नगर परिषद ईओ कोविड-19 की गाइडलाइंस के तहत पूरे एरिया को सेनिटाइज कराएंगे। प्रत्येक घर और उनके गेट को भी सेनिटाइज किया जाएगा। कचरा उठाने वाले सभी कर्मचारियों को पीपीई किट, फेस मास्क, ग्लब्स, कैप, जूते, सेनिटाइजर के साथ जाएंगे।
कंटेनमेंट में नहीं होगी अब मूवमेंट : एसपी मोदी
कंटेनमेंट जोन में कोई मूवमेंट नहीं होगी। सेक्टर सात को जहां रविवार रात को ही सील किया गया। वहीं बफरजोन में भी नाकाबंदी की है। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि पुलिस को निर्देश दिए हैं कि इन एरिया में सिर्फ ड्यूटी वाले कर्मचारी व अधिकारी ही जा सकेंगे। आम लोगों के लिए मूवमेंट बंद रहेगी। इस क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकॉर्ड रखा जाएगा। पीडब्ल्यूडी को कंटेनमेंट और बफर जोन में बेरिकेडिंग के आदेश दिए हैं। कंट्रोल रूम में ईओ सिद्धार्थ, जिला सिविल सर्जन का सहयोग करेंगे। यहां रोजाना की गतिविधियों की रिपोर्ट तैयार कर उसे लागू किया जाएगा।
हरियाणा रोडवेज की दो बसें कर्मचारियों के लिए तैनात की। लोगों के लिए राशन उनके घर पर ही पहुुंचेगा। खाद्य पदार्थों की आपूर्ति जिला विपणन एवं प्रवर्तन अधिकारी कराएंगे। सब्जी, राशन व करियाने का सामान, दूध आदि बंद पैकेट में घर पहुंचेगा। डिलीवरी बाय सेफ्टी किट में जाएंगे, लेकिन किसी घर में एंट्री नहीं करेंगे। कंटेनमेंट जोन सेक्टर-7 में कोई भी व्यक्ति मूवमेंट नहीं कर पाएगा, लेकिन बफर जोन में लोग इंटरनल मूवमेंट कर सकेंगे, लेकिन अपने क्षेत्र से बाहर नहीं जा पाएंगे। कोई भी बाहरी व्यक्ति बफरजोन में नहीं आएगा। यही नहीं, शहर में दूसरी जगह आने जाने के लिए भी बफरजोन से होकर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
प्रशासन ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए
कंटेनमेंट जोन सेक्टर-7 के क्षेत्र में लोगों को जरूरी सामान घर पर मिलेगा। इसके लिए प्रशासन ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। कोई भी व्यक्ति 94681-01007 और 94164-12534 पर फोन कर सामान मंगवा सकेगा। सोमवार को देर रात सेक्टर-7 व तरावड़ी की महिला की ब्लड सैंपल रिपोर्ट भी आ गई। डीसी धीरेंद्र के मुताबिक दोनों कोरोना निगेटिव हैं। अभी एहतियात के उपाय जारी रहेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XvXwyH
via IFTTT