गेहूं और सरसों खरीद केंद्रों पर पुलिस देगी ड्यूटी, मिलेंगे मास्क व सेनिटाइजर

परिवहन आयुक्त एवं कुरुक्षेत्र के नोडल अधिकारी डॉ. एसएस फुलिया ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में सभी गेहूं खरीद केन्द्रों पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करें। इसके अलावा खरीद केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस पहरा हो।
सभी को सेनिटाइजर, ग्लव्स और मास्क भी दें। डॉ. फुलिया सोमवार को सर्किट हाउस में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अधिकारियों की मीटिंग में बोल रहे थे। इससे पहले फुलिया ने डीसी धीरेन्द्र खड़गटा से पिछले 21 दिनों में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की फीडबैक ली। गेहूं के सीजन में कोरोना वायरस के बचाव को लेकर किए जाने वाले प्रबंधों को लेकर चर्चा की। एसपी आस्था मोदी से सभी खरीद केन्द्रों, कंटेनमैंट जोन में बेरिकेटिंग करने, सुरक्षा कर्मी नियुक्त करने और बफर जोन में सुरक्षा आदि प्रबंधों बारे जानकारी ली।

इसके अलावा एसडीएम थानेसर अश्विनी मलिक, एसडीएम शाहबाद डॉ. किरण सिंह, एसडीएम लाडवा अनिल यादव, एसडीएम पिहोवा सोनू कुमार से आवश्यक खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए कार्य कर रही यूनिट लेवल कमेटियों की फीडबैक ली। आयुक्त ने कहा कि गेहूं खरीद का कार्य 20 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इसलिए इस सीजन में किसानों, व्यापारियों, मजदूरों, अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर प्रकार के प्रबंध किए जाएं। एडीसी वीना हुडा से खरीद कार्यो के लिए मंडियों के अनुसार आढ़तियों और किसानों का शेड्यूल, मंडियों और खरीद केन्द्रों में शौचालयों की सफाई व्यवस्था और अन्य प्रबंधों के बारे में फीडबैक ले ।


मंडियों के गेट पर होगी स्वास्थ्य जांच

उन्होंने कहा कि मंडियों के मुख्य द्वार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी का नियमित चेकअप करवाया जाए। मंडियों में जल्द से जल्द थर्मल स्कैनर लगाया जाए। ऑनलाइन एंट्री, गेट पास और ऑनलाइन भुगतान के लिए सक्षम की ड्यूटी लगाने के साथ-साथ किसानों के निकटतम सीएससी सेंटर को भी एक्टिव किया जाए।

बैंकों के साथ बनाएं पेमेंट की योजना
बैंक अधिकारियों से मिलकर भुगतान की योजना तैयार करें। ताकि किसानों और व्यापारियों को बैंकों के चक्कर न काटने पड़े।


3 के खिलाफ एफआईआर : डीसी
डीसी ने कहा कि प्रशासन की तरफ से सोमवार को लॉकडाउन के आदेशों की अवहेलना करने पर 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। अब तक 73 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। इसके अलावा आवश्यक वस्तु अधिनियत के तहत 17 दुकानदारों के चालान किए गए। लोगों को निर्धारित दरों पर ही राशन मिले, इसके लिए डीएफएससी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police will give duty on wheat and mustard procurement centers, will get mask and sanitizer


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xuBeTx
via IFTTT