
जिले के लोगों के लिए सोमवार दो अच्छी खबरें लेकर आया। शादीपुर निवासी कोरोना पॉजिटिव जमाती के साथ जमात में गए सभी 14 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। वहीं दूसरी अच्छी खबर, ममीदी में शनिवार को जिन दो जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी उनके रिपीट सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यानी उनमें अब कोरोना वायरस नहीं है। हालांकि फिलहाल तीसरी बार उनके सैंपल मंगलवार को जांच के लिए भेजे जाएंगे। इसके बाद ही पूरी स्थिति क्लियर होगी। सीएमओ डॉ. विजय दहिया ने बताया अगर तीसरी बार भेजेंगे सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है तो यह क्लियर हो जाएगा कि इन्हें कोरोना नहीं है और इनकी अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी।
इसके साथ ही इन दोनों पेशेंट के परिवार और आसपास के अन्य लोगों में भी कोई सिस्टम नहीं मिले हैं फिर भी हमने कुछ के सैंपल कर आए हैं। सोमवार को सभी रिपोर्ट निगेटिव हैं। बता दें शादीपुर निवासी 58 साल का व्यक्ति महाराष्ट्र में जमात में गया था। 19 मार्च को लौटा था। रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। वहीं ममीदी निवासी 19 साल और 36 साल का व्यक्ति संक्रमित मिला है। वे गुजरात से जमात से लौटे थे। उनकी रिपोर्ट शनिवार को आई थी।
व्यक्ति काे संदिग्ध समझ अस्पताल पहुंचाया| फव्वारा चौक के पास एक बीमार व्यक्ति मिला है। जब पुलिस ने उससे पूछा तो उसने बताया कि वह मेरठ का रहने वाला है। हिमाचल प्रदेश में काम करता था। लॉक डाउन में वह पैदल ही अपने घर के लिए निकला तो यमुनानगर आकर रुक गया। यहां पर देखा कि आगे जाने नहीं दिया जा रहा है तो वह यहीं पर रहने लग गया। उसे यहां पर खाना भी मिल जाता था। दो-तीन दिन से उसकी हालत खराब हो रही थी। उसे खांसी और बुखार था। इस पर पुलिस ने हेल्थ डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी। उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां पर उसकी मेडिकल जांच की गई। वहीं सोमवार को स्पेशल कमांडो ने ममीदी व शादीपुर में कांबिंग की पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि अब जिला पुलिस ने 15 स्पेशल कमांडो तैनात किए हैं। सोमवार को इन कमांडो ने कंटेनमेंट जोन में कॉम्बिंग की। उनके साथ डीएसपी हेडक्वार्टर सुभाष चंद्र ने लोगों को घरों में रहने की अपील की।
सोमवार को सैंपल की रिपोर्ट राहत लेकर आई
सीएमओ डॉक्टर विजय दहिया ने बताया कि सोमवार को जो भी सैंपल की रिपोर्ट आई है वे सभी निगेटिव हैं। इसमें शादीपुर निवासी कोरोना पॉजीटिव मरीज के साथ जमात में गए 14 लोगों की रिपोर्ट भी है। वही ममीदी के कोरोना पॉजिटिव मिले दोनों मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शादीपुर निवासी करोना पॉजिटिव पेशेंट की रिपोर्ट आज आ जाएगी।
जिस बस में जमाती ने सफर किया था, उसके कंडक्टर-ड्राइवर के भी सैंपल भेजे
कोरोना पॉजीटिव मिले सिरमौर जिला निवासी जमाती ने जिस रोडवेज की बस में सफर किया था, उसके कंडक्टर और ड्राइवर के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं इस बस में सफर करने वाले लोग पुलिस कंट्रोल रूम में व कोरोना कंट्रोल रूम में काॅल कर रहे हैं। इन लोगों की भी जांच की जा रही है। पॉजीटिव आए जमाती ने दिल्ली से 11 मार्च को सुबह साढ़े आठ बजे चलने वाली एचआर-58ए-9541 नंबर बस में सफर किया था और वह यमुनानगर पहुंचा था। यमुनानगर से वह हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस एचपी-18बी-8435 में सवार होकर हिमाचल प्रदेश गया था। दोनों में बसों में संभवता करीब 80 से 90 यात्री रहे होंगे। इस तरह से इन 80 से 90 लोगों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
इसलिए यमुनानगर प्रशासन हरियाणा डिपो की बस में सफर करने वालों से सूचना मांग रहा है कि अगर उन्होंने इस बस में सफर किया है वे प्रशासन को सूचित करें। वहीं इस जमाती के संपर्क में आए गांव भगवानपुर से लगते बहादुरपुर गांव के दो लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
सील एरिया में तैनात पुलिसकर्मियों को पीपीई किट, सेनिटाइजर और मास्क दिए
ममीदी और शादीपुर में तीन लोगों के कोरोना पॉजीटिव केस मिलने के बाद यहां पूरे एरिया को सील कर उसे कांटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। ममीदी को चारों तरफ से घेरने के लिए पुलिस ने आठ जगह नाके लगाए हैं। वहीं शादीपुर में चार जगह नाके लगाए गए हैं। यहां पर तैनात पुलिस कर्मियों को पीपीई किट दी गई हैं। अगर वे किसी कारण से नाके से गांव की तरफ अंदर जाएंगे तो यह किट पहनकर ही जाएंगे। वहीं इन सभी पुलिस कर्मियों को मास्क और सेनिटाइजर पुलिस डिपार्टमेंट की तरफ से दिया गया है। इसके साथ ही इन पुलिस कर्मियों का मेडिकल चेकअप भी किया जा रहा है।
अफवाह फैलाने वाले पर केस दर्ज
ईएसआई अस्पताल से गांव ममीदी निवासी कोरोना पेशेंट के भागने की झूठी पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने पर पुलिस ने सेक्टर 17 निवासी प्रतीक भारद्वाज पर धारा 188, आईटी एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में केस दर्ज किया है। केस सेक्टर 17 चौकी के पुलिस कमी दलबीर सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ है। पोस्ट के साथ एक चैनल का स्क्रीन शॉट डाला गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V6KkyY
via IFTTT