गुमथला में मकानों के गेट पर लगाए पाेस्टर लिखा- बिना जरूरी काम हमारे घर न आएं

कोरोना को हराने के लिए लाेग नए नए तरीके अपना रहे हैं। जहां अधिकतर गांवों में ठीकरी पहरे लगे हैं। वहीं क्षेत्र के गुमथला गांव में लाेगाें ने अपने-अपने घर के दरवाजों पर स्लोगन लिख पोस्टर चिपकाएं हैं। जिस पर लिखा है कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में हम भी राष्ट्र योद्धा हैं। बिना जरूरी काम हमारे घर पर न आएं और काम होने पर भी पहले फोन करें। गेट को हाथ न लगाएं।
गांव गुमथला की पूर्व पंच दलीप कौर ने भी अपने घर के दरवाजे पर यह संदेश लिख पोस्टर चिपकाया है। पूर्व पंच दलीप कौर का कहना है कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है। इसे हराने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। इसे हराने का सबसे बड़ा हथियार है कि हम सब अपने घर के अंदर ही रहे। बिना किसी कार्य घर से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि अगर यह मुहिम हर गांव हर शहर और फिर प्रदेश तक पहुंच जाती है तो हमारा राष्ट्र सुरक्षित होगा। कोरोना को हराने के लिए राष्ट्र योद्धा वहीं हैं जो अपने घर के अंदर हैं।
सुदेश रानी ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए इस मुहिम को आगे बढ़ाना होगा। पोस्टर पर लिखे स्लोगनों के पढ़ने से लोगों में जागरुकता आएगी। वह बिना वजह न तो अपने घरों से बाहर निकलेंगे व न ही बिना किसी कारण किसी दूसरे के घर के अंदर प्रवेश करेंगे। इससे गलियों व सड़काें पर भी लोगों की आवाजाही कम होगी। उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि लोग कम से कम अपने घरों से बाहर निकलें। हम सभी को इस बात को समझना होगा। अगर हम कोरोना को हल्के में लेंगे तो इसके गंभीर परिणाम हमें भुगतने पड़ेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pastor wrote on the gate of houses in Gumthala - Do not come to our house without doing necessary work


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xupMHk
via IFTTT