हरियााण केरेवाड़ी में लॉकडाउन के बीच कुछ युवक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। पुलिस ने भी इन्हें अलग अंदाज में सबक सिखाया। सभी को परीक्षा केंद्र की भांति बैठाया और माफीनामा लिखवाकर छोड़ा। लॉकडाउन के दौरान लोगों को समझाने के लिए पुलिस के अलग-अलग तरीके देखने को मिले हैं, ये भी उन्हीं में से एक रहा।
रविवार को लॉकडाउन के दौरान शहर में निरीक्षण करते हुए डीएसपी जयसिंह ने कई ऐसे लोगों को पकड़ा जो बेवजह घूमते हुए पाए गए। ऐसे लोगों को गलती का अहसास कराते हुए एक कागज पर उनसे माफीनामा लिखवाया गया और साथ ही आगे से खुद व परिवार को सुरक्षित रखने के लिए घर में ही रहने की बात लिखवाई गई।
डीएसपी जयसिंह ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से आम लोगों को बचाने के लिए लॉकडाउन जैसा कदम उठाया गया है। लॉकडाउन की अवधि के दौरान लोगों को घरों में रहकर खुद व परिवार की सुरक्षा करनी चाहिए, लेकिन फिर भी कुछ लोग बेवजह घूमते हुए नजर आ ही जाते है। ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि हरियाणा के 22 जिलों में से 20 तक कोरोनावायरस पहुंच चुका है लेकिन अभी जो दो जिले बचे हुए हैं, उनमें रेवाड़ी भी एक है। अभी तक रेवाड़ी में कोरोना ने दस्तक नहीं दी है। ऐसे में पुलिस उस तरह के कदम उठाकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VfTGXG
via IFTTT